1. श्री सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा थाना काठगोदाम परिसर में थाना दिवस के अवसर पर जनता दरबार का आयोजन किया गया
1.आज दिनांक 04 फरवरी 2020 को श्री सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा थाना काठगोदाम परिसर में थाना दिवस के अवसर पर जनता दरबार का आयोजन किया गया थाना दिवस के अवसर पर थाना क्षेत्र अंतर्गत के आम जनता एवं वरिष्ठ नागरिकों की पुलिस से संबंधित समस्याओं को सुना गया
तथा उनका तत्काल मौके पर निस्तारण किए जाने हेतु श्री नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष काठगोदाम को निर्देशित किया गया थाना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा बताया गया कि हर माह के प्रथम एवं अंत में पुलिस द्वारा थाना दिवस के अवसर पर जनता दरबार लगाया जाएगा जिसमें पुलिस से संबंधित सभी की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किए जाने हेतु प्रयास किया जाएगा साथ ही पुलिस एवं जनता के बीच मधुर समन्वय स्थापित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया।
2.श्री पंकज गैरोला क्षेत्राधिकारी रामनगर महोदय द्वारा थाना कालाढूंगी परिसर में थाना दिवस के अवसर पर जनता दरबार का आयोजन किया गया
आज दिनांक 04 फरवरी 2020 को श्री पंकज गैरोला क्षेत्राधिकारी रामनगर महोदय द्वारा थाना कालाढूंगी परिसर में थाना दिवस के अवसर पर जनता दरबार का आयोजन किया गया थाना दिवस के अवसर पर थाना क्षेत्र अंतर्गत के आम जनता एवं वरिष्ठ नागरिकों की पुलिस से संबंधित समस्याओं को सुना गया
तथा उनका तत्काल मौके पर निस्तारण किए जाने हेतु श्री दिनेश नाथ महंत थानाध्यक्ष कालाढूंगी को निर्देशित किया गया थाना दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा बताया गया कि हर माह के प्रथम एवं अंत में पुलिस द्वारा थाना दिवस के अवसर पर जनता दरबार लगाया जाएगा जिसमें पुलिस से संबंधित सभी की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किए जाने हेतु प्रयास किया जाएगा साथ ही पुलिस एवं जनता के बीच मधुर समन्वय स्थापित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया।
3. श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के द्वारा अंजुमन इस्लामिया बालिका स्कूल के छात्र-छात्राओ को पूरे थाने का भ्रमण कराया गया
आज दिनांक 04 फरवरी 2020 को श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के द्वारा अंजुमन इस्लामिया बालिका स्कूल के छात्र-छात्राओ को थाना में आमन्त्रित कर थाना परिसर में भ्रमण इस्लामिया बालिका स्कूल के छात्र छात्राओं को थाने में बुलाकर।
पूरे थाने का भ्रमण कराया गया। पुलिस से संबंधित सभी चीजों की बच्चों को जानकारी दी गई जिसमें बताया गया। के यहां किसी भी तरीके का टॉर्चर रूम नहीं है। यहां पर हम। अपराधी को 24 घंटे रखते हैं उसके बाद कोर्ट में पेश कर उसको जेल भेज दिया जाता है।
थाना अध्यक्ष सुशील कुमार जी ने। पूर्ण रूप से। बच्चों को जानकारी देकर बच्चों का। दिल जीत लिया। बच्चों से पूछे जाने पर किसी भी तरीके के सजेशन को लेकर बात की तो बच्चों ने कहा कि हमारे स्कूल में शिकायत पेटिका नहीं है।
तभी सुशील कुमार जी ने। तत्काल लगवाने का आश्वासन दीया। पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी तथा बच्चों पुलिस के प्रति सकारात्मक धारणा रखने में संबंध में जागरूक किया।
4. श्री भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष मुखानी चोरी की घटना में संलिप्त एक अभियुक्त गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया गया
दिनांक 3 फरवरी 2020 को वादी श्री हरीश चंद्र जोशी पुत्र उमेश चंद्र जोशी निवासी देवपुर कुरिया लामाचौर थाना मुखानी के द्वारा थाना आकर एक तहरीर दी गई कि दिनांक 2 फरवरी 2020 को अज्ञात चोरों द्वारा उनकी दुकान के ताले तोड़कर एक लैपटॉप व ₹500 चोरी किए जाने के संबंध में तहरीर दी गई उक्त तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्या 21/20 धारा 380/ 411/ 457 भादवी में अभियोग पंजीकृत किया गया उक्त तहरीर के आधार पर दिनांक 03 फरवरी 2020 को श्री भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष मुखानी के द्वारा पुलिस टीम के पतारस्सी सुरागरस्सी कर उक्त चोरी की घटना में संलिप्त एक अभियुक्त मनोज नेगी पुत्र आनंद नेगी निवासी चंद्रपुर बेल पोखरा थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया गया
अभियुक्त उपरोक्त पूर्व में भी चोरी व आर्म्स एक्ट के मुकदमों में जेल जा चुका है तथा 24 जनवरी 2020 को जेल से छूट कर वापस आया था अभियुक्त आदतन अपराधी है जिसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया
5. कोतवाली रामनगर परिसर में थाना दिवस के अवसर पर जनसमस्याओं के निराकरण करने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया
.आज दिनांक 04 फरवरी 2020 को श्री रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर महोदय द्वारा कोतवाली रामनगर परिसर में थाना दिवस के अवसर पर जनसमस्याओं के निराकरण करने हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया थाना दिवस के अवसर पर थाना क्षेत्र अंतर्गत के आम जनता एवं वरिष्ठ नागरिकों की पुलिस से संबंधित समस्याओं को सुना गया
तथा उनका तत्काल मौके पर निस्तारण किया गया उपस्थित सभी सम्मानित नागरिकों को बताया गया कि पुलिस द्वारा हर माह के प्रथम एवं अंत में थाना दिवस के रूप में जनता की समस्या का निस्तारण करने हेतु समय-समय पर गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें पुलिस से संबंधित सभी की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किए जाने हेतु प्रयास किया जाएगा जिससे पुलिस एवं जनता के बीच मधुर समन्वय स्थापित हो सके।
2. 4 फरवरी 2020 को श्री रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम उप निरीक्षक मनोज नयाल, उपनिरीक्षक विरेंद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल भूपेंदर के द्वारा अभियुक्त आनंद सिंह मनराल उर्फ अन्नू पुत्र श्री गोपाल सिंह निवासी मदनपुर बोरा छोई थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र 32 वर्ष को कोतवाली रामनगर में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 64/2020 धारा 186/ 353 336/ 504/ 506 भादवी के अंतर्गत तहसील गेट रामनगर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया
6.श्री सुनील कुमार मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा जनपद नैनीताल में चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियनों केे तहत एवं स्मैक, चरस, शराब की अवैघ बिक्री तथा तस्करी पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से जारी किये गये हेपलाइन नम्बर 7519051905, 9719291929,
केे तहत एवं स्मैक, चरस, शराब की अवैघ बिक्री तथा तस्करी पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से जारी किये गये हेपलाइन नम्बर 7519051905, 9719291929, व्हाट्स-एप पर मौके सेे फोटो एवं वीडियो कर गोपनीय सूचना उपलब्ध करने हेतु नैनीताल पुलिस द्वारा उक्त नम्बरों को निर्गत कर जानकारी देने हेतु जनता से अपील की थी। उक्त मोबाईल नम्बरों पर आज दिनांक 4-02-2020 को आयी अवैध शराब की सूचना पर तत्काल श्री कविन्द्र शर्मा चौकी प्रभारी पीरूमदारा के नेतृत्व में पुलिस टीम कानि0 जगवीर सिंह एवं कानि0 राजेश सिंह कानि0 सुनील कुमार, कानि0 चारू पन्त टीम के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये 01 अभियुक्त सूरज सिंह उर्फ बिल्लू पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम धारी थाना रामनगर जिला नैनीताल उम्र-19 वर्ष के द्वारा मो0स0 से परिवहन करते हुये कब्जे से 34 पाऊच के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्व कोतवाली रामनगर में 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल का किया गया अर्द्धवार्षिक निरीक्षण
आज दिनांकः 04-02-2020 को श्री राजीव मोहन श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जी.डी. कार्यालय, गणना कार्यालय, कैश कार्यालय, यातायात कार्यालय नैनीताल, एम.टी. कार्यालय एवं पुलिस लाइन नैनीताल की विभिन्न मदों(स्टोर-I, स्टोर-II, राशन शॉप, आर.ओ. प्यूरीफायर, राशन शॉप, सी.एस.डी. कैंटीन के अतिरिक्त आरमरी, रिजर्व शस्त्रागार मैं मौजूदा असलहो एवं कारतूसो का मिलान जी.पी. लिस्ट के अनुसार किया गया।
तथा मौजूदा आपदा प्रबंधन के उपकरणों यह रख-रखाव एवं उनकी उपयोगिता के बारे में बताते हुये भोजनालय, कर्मचारी बैरक व लाइन परिसर की साफ़-सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल को दिशा-निर्देश दिए गये।
तत्पश्चात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों से असलाह/कारतूसों की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवाई गयी। निरीक्षण के उपरान्त पुलिस लाइन में मौजूद कर्मचारी गणों का सम्मेलन लिया गया तथा उनकी समस्याएं सुनी गयी व उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी गणों को निर्देशित किया गया।
अर्धवार्षिक निरीक्षण के दौरान श्रीमती अनुषा बडोला क्षेत्राधिकारी भवाली/पुलिस लाइन नैनीताल, श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल, श्री जहीर अहमद सूबेदार मेजर पुलिस लाइन नैनीताल के अतिरिक्त निरीक्षण टीम में उ0नि0 श्री देवनाथ गोस्वामी (वाचक अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल) एवं पुलिस लाइन नैनीताल के समस्त मौजूदा अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।