
उत्तराखंड बचाओ देव याचना यात्रा रामपुर मुजफ्फरनगर से प्रारंभ हुई

सितारगंज
रिपोर्टर: मोहम्मद उस्मान अंसारी
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह जी के नेतृत्व में उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ उत्तराखंड में 17 दिवसीय देव याचना यात्रा दिनांक 15 फरवरी 2020 को उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद स्थल रामपुर तिराहा मुजफ्फरनगर से प्रारंभ होकर 2 मार्च 2020 को खटीमा उधम सिंह नगर उत्तराखंड आंदोलनकारी शहीद स्थल पर समापन किया जाएगा


जिन कारणों के कारण देव याचना रथ यात्रा निकाली जा रही है वह निम्नलिखित हैं भारत के संविधान की रक्षा ,राज्य में लागू भू अध्यादेश संशोधन विधेयक 2019, गैरसैंण में भूमि खरीदना संशोधन कानून ,गन्ना किसानों के बकाया भुगतान न किए जाने

मेडिकल कॉलेज में फीस वृद्धि एवं निवर्तमान कांग्रेस सरकार में सुकृत लोक कल्याणकारी योजनाओं को बंद किए जाने एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं आशा कार्यकर्ताओं के दमन, शिक्षा प्रेरकों गेस्ट टीचरों तथा 108 सेवा कर्मियों को नौकरी से निकाले जाने एवं बिजली पेयजल के दरों में की गई बेतहाशा वृद्धि, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली ना किए जाने, बढ़ती महंगाई पर अंकुश ना लगाए जाने, इस तरह के अनेकों बिंदुओं पर कांग्रेसियों ने निकाली उत्तराखंड बचाओ देव याचना यात्रा इसके माध्यम से इन्होंने बीच-बीच में अपनी बैठक व प्रदर्शन किए वहीं उपस्थित श्री मंत्री प्रसाद नैथानी जी ने बताया कि उत्तराखंड के अंदर भाजपा सरकार बड़ा ही अन्याय कर रही है

जिसको देखते हुए हम सभी भाजपा सरकार का विरोध करते हैं और हम इस बार उत्तराखंड के अंदर भरपूर तरीके से कोशिश कर रहे हैं कि उत्तराखंड के अंदर हर हाल में कांग्रेस की सरकार लानी है और जो हमारे शहीदों ने सपना देखा था उस सपने को हम साकार करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे आज हम खटीमा शहीदी स्थल पर जाकर इस चीज का संकल्प लेंगे कि हम उत्तराखंड की समस्त जनता से वादा करते हैं कि हम शहीदों का देखा हुआ सपना हर तरीके से पूरा करेंगे

