कालाढूंगी । राज्य में बढ़ती बेरोजगारी और युवा विरोधी नीतियों के मुद्दे को लेकर ‘त्रिवेंद्र सरकार रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ दो ’के तहत प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सरकार रोजगार दो या गद्दी छोड़ो कार्यक्रम के तहत शनिवार को कालाढूंगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के वार्ड नंबर 3 के गांधी पार्क में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार से बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने या गद्दी छोड़े जाने की पुरजोर मांग की। कांग्रेसियों का कहना था कि सरकार सत्ता में मग्न है और बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। लाखों रुपये खर्च कर युवा पढ़ लिखकर भी मेहनत मजदूरी करने को मजबूर हैं। धरना प्रदर्शन के दौरान कोरोना गाइड लाइन का पूरा ख्याल रखा गया। इस दौरान नगर अध्यक्ष वकील अहमद, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गिरीश भट्ट, भगवती जोशी, जीवन लाल वर्मा, नदीम अहमद, राजकुमार पांडे, जनार्दन जोशी, अर्णव कम्बोज, मो. मेहताब, भगवती आर्या, जलील अहमद, कादिर हुसैन, प्रताप बिष्ट, सलमान वारसी, इंदिरा डंगवाल आदि ने शिफ्टवार बैठकर प्रदर्शन किया। उधर बैल पड़ाव और कोटाबाग में भी कोंग्रेसियों ने इस मुद्दे को लेकर विरोध किया। यहां तारा चन्द्र नेगी, भगवान रौतेला, अमीर कांबोज शामिल रहे।
शनिवार को तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता ने धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता दीप चंद्र सती वकील अहमद के नेतृत्व में व युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ने धरना प्रदर्शन के दौरान भाजपा सरकार पर युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया। जमकर नारेबाजी भी की गई ।