
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फारूकी

उत्तराखंड सरकार की ओर से आयुष मिशन के तहत गांव-गांव आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां पर आयुर्वेदिक और यूनानी पद्धति से इलाज किया जा रहा है और स्वस्थ रहने के लिए योग के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।


कालाढूंगी भारत सरकार आयुष मंत्रालय के अधीन गुरुवार को चकलुआ रामलीला मैदान में जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग एवं उत्तराखण्ड स्टेट आयुष मिशन सोसायटी द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल के द्वारा किया गया। शिविर में 244 से अधिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधि वितरित की गयी। डाक्टर एमएस गुंजियाल ने इस प्रकार के प्रयासों को समाज के व्यापक हित में बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से आम जनता में स्वास्थ के प्रति जागरूकता का भी प्रसार होता है। डॉक्टर प्रदीप सिंह मेहरा ने कहा कि जीवनशैली, मोटापे, मधुमेह जैसी बीमारियों से परेशान रोगियों को न सिर्फ नि:शुल्क इलाज का अवसर मिला, बल्कि सैकड़ों लोगों ने स्वस्थ रहने के गुर भी सीखे। उन्होंने बताया यहां ब्लॉक कोटाबाग के अंतर्गत एक सप्ताह के भीतर छ: कैम्प लागए जाएंगे जहां योग के साथ-साथ लोगों को आयुर्वेद, आयुष, यूनानी चिकित्सा पद्धतियों के बारे में जानकारी दी जएगी

इसी के तहत ब्लॉक कोटाबाग में पड़ने बाले विभिन्न गाँव मे चार से छह दिन तक आयोजित आयुष सोसाइटी की ओर से विशेष रूप से स्टॉल लागए जाएंगे जिसका दूसरे दिन छोटी हल्द्वानी में शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा करंगे आयुर्वेद व यूनानी अधिकारियों व डॉक्टरों ने दो दिनों में यहां 250 रोगियों का नि:शुल्क चिकित्सा के साथ दवा का वितरण भी किया गया डॉक्टर प्रदीप सिंह मेहरा ने बताया डाक्टरो की टीम में चार महिला डॉक्टर भी शामिल है ।
