



रिपोर्टर गोपाल सिंह बर्गली भीमताल
कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को कंट्रोल करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) लागू है. दुकान से लेकर मॉल तक, बस से लेकर हवाई जहाज तक सभी बंद हैं. कोविड-19 के मरीजों के संपर्क में आए लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. लेकिन लॉकडाउन और क्वारंटाइन (quarantine) में रखे गए लोग घरों से बाहर निकल कर वायरस के फैलाव को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं बही उन्नति स्वयं सहायता समिति हल्दुचौड द्वारा चलाई गई मुहिम

कविता देवी अध्यक्ष विनोद चंद्र भट्ट सचिव
के तहत घर-घर तक इन लोगों के पास पहुंचाई जा रही राहत सामग्री। यहां लोग मदरसन कंपनी में कार्य और उन लोगों की नई सैलरी अप आई है ना ही वह घर जा पाए हैं उन्हों कई जगह कई लोगों के पास राहत सामग्री एवं भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराई हैं और उन्होंने आंवला चौकी के पास लोगों को भी राहत सामग्री और भोजन कई लोगों तक पहुंचाए।
