
उपजिलाधिकारी राजेश चंद्र खतौनी में दर्ज मृतक खातेदार के वारिस वरासत हेतु ऑनलाइन आवेदन करें

ब्यूरो रिपोर्ट (बरेली) शाहिद अंसारी
बहेड़ी उपजिलाधिकारी राजेश चंद्र ने तहसील बहेड़ी के कृषकों से अपील की है कि यदि खतौनी में दर्ज उनके परिवार के किसी खातेदार की मृत्यु हो गई हो किंतु अभी तक मृतक खातेदार के वारिसान ओं का नाम खतौनी में दर्ज ना हुआ हो तो ऐसे मृतक के परिजन जन सुविधा केंद्र अथवा स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
ऑनलाइन आवेदन करने के पश्चात लेखपाल द्वारा ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करने के बाद राजस्व निरीक्षक द्वारा वरासत से संबंधित आदेश पारित कर दिया जाएगा ऐसा करने से मृतक के वारिसान को तहसील का अनावश्यक चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा
