एंग्जाइटी, डिप्रेशन दिमागी बीमारियां का आम कारण जानिए
डेस्क कॉर्बेट बुलेटिन हल्द्वानी
जानते हैं डॉक्टर मो० समी बेस अस्पताल हल्द्वानी से दिमागी बीमारियों के कारण,एंग्जाइटी, डिप्रेशन आदि दिमागी बीमारियां इतनी आम क्यों हो रही हैं ?
एक डॉक्टर होने के नाते कुछ लक्षण और उन की कुछ वजह बता रहा हूं (डॉक्टर मो० समी)
लक्षण 1. मस्तिष्क विचलित रहना।
वजह – मीडिया द्वारा बेवजह की सूचनाओं का अम्बार इस की वजह है।
लक्षण 2. अकेलापन महसूस करना।
वजह – परिवारों का छोटा होना और अलग रहने का माहौल इस की खास वजह है।
लक्षण 3. सुकून महसूस न होना।
वजह – केवल प्रत्यक्ष और भौतिक जीवन को ही असल मानना और मज़हब व रूहानियत (स्पिरिचुअलिटी) से दूरी इस की मुख्य वजह है।
लक्षण 4. हमेशा लालसा/चाहत की गिरफ्त में रहना।
वजह – अधिकतर लोगों का केवल पैसा कमाना ही जीवन का एक मात्र उद्देश्य होना इस की मुख्य वजह है।
