रामपुर में थाना स्वार रामपुर पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अदद छुरी के साथ सईद पुत्र शरीफ खां निवासी ग्राम नवी गंज को ग्राम नवी गंज के मोड़ से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक अदद छुरी बरामद की गई।
इस संबंध में थाना स्वार ने अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की।