• CORBET BULLETIN NEWS
  • Contact us
  • Journalist Info
  • Reporter Application form
Sunday, October 12, 2025
CORBET BULLETIN
  • Home
  • UTTARAKHAND
    • ALMORA
    • NAINITAL
    • BAGESHWAR
    • CHAMPAWAT
    • CHAMOLI
    • DEHRADUN
    • HARIDWAR
    • PAURI GARHWAL
    • PITHORAGARH
    • RUDRPRAYAG
    • TEHRI GARHWAL
    • UDHAM SINGH NAGAR
    • UTTARKASHI
  • UTTAR PRADESH
    • BAREILLY
    • RAMPUR
    • SAMBHAL
    • LUCKNOW
    • MORADABAD
  • POLITICS
  • COUNTRY
  • HEALTH
  • SPORTS
No Result
View All Result
  • Home
  • UTTARAKHAND
    • ALMORA
    • NAINITAL
    • BAGESHWAR
    • CHAMPAWAT
    • CHAMOLI
    • DEHRADUN
    • HARIDWAR
    • PAURI GARHWAL
    • PITHORAGARH
    • RUDRPRAYAG
    • TEHRI GARHWAL
    • UDHAM SINGH NAGAR
    • UTTARKASHI
  • UTTAR PRADESH
    • BAREILLY
    • RAMPUR
    • SAMBHAL
    • LUCKNOW
    • MORADABAD
  • POLITICS
  • COUNTRY
  • HEALTH
  • SPORTS
No Result
View All Result
CORBET BULLETIN
No Result
View All Result

एक ही क्लिक में देखें 18 फरवरी 2020 की उत्तराखंड सरकार की सभी खबरें

Zakir Ansari by Zakir Ansari
February 18, 2020
in TODAY, NAINITAL, UTTARAKHAND
एक ही क्लिक में देखें 18 फरवरी 2020 की उत्तराखंड सरकार की सभी खबरें
46
SHARES
219
VIEWS
Share on WhatsappShare on Facebook
उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन सप्ताहिक समाचार पत्र मोहम्मद जाकिर अंसारी
हल्द्वानी, नैनीताल, उत्तराखंड

राज्य सरकार द्वारा वर्ग चार एवं वर्ग एक ख की भूमि में काबिज काश्तकारों को भूमिधर अधिकार

हल्द्वानी 18 फरवरी जनपद नैनीताल के मैदानी क्षेत्रों में वर्ग चार एवं वर्ग एक ख की भूमि में काबिज काश्तकारों की भूमि काश्तकारों के नाम विगत कई समय से विनियमित किये जाने की प्रक्रिया को अन्तिम रूप दिया जा रहा है। ज्ञातव्य हो कि राज्य सरकार द्वारा वर्ग चार एवं वर्ग एक ख की भूमि में काबिज काश्तकारों को भूमिधर अधिकार दिये जाने के सम्बन्ध में पूर्व में शासनादेश निर्गत किया गया था। जिसके क्रम में काश्तकारों के द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये थे, जोकि तहसील स्तर में लम्बित थे।
जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के संज्ञान में यह तथ्य आने पर उनके द्वारा तत्काल आवेदन पत्रों में रिर्पोट एवं अन्य औपचारिकतायें पूर्ण कराये जाने के लिए उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को तलब किया गया तथा निर्देश दिये गये कि तत्काल इन आवेदन पत्रों औपचारिकतायें पूर्ण कराई जायें। फलस्वरूप अधिकांश आवेदक जोकि शासनादेश के अनुसार भूमिधरी के पात्र थे, की पत्रावलियां पूर्ण करा ली गई।
जिलाधिकारी श्री बंसल द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद के मैदानी क्षेत्रों में वर्ग चार एवं वर्ग एक ख की भूमि में काबिज काश्ताकारों, जिनके द्वारा आवेदन किये गये हैं तथा जो शासनादेश के अनुसार भूमिधरी के पात्र हैं, को दिनांक 19 एवं 20 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में कैम्प आयोजित करते हुए आदेश उपलब्ध कराये जायेंगें। वृहद कैम्प में ऐसे आवेदकों, जोकि शासनादेश के अनुसार पात्र नहीं पाये गये अथवा अन्य कोई अभिलेखीय कमी के कारण वर्तमान विनियमितीकरण पाॅलिसी का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, की भी शंकाओं का समाधान किया जायेगा तथा उनकी पत्रावली की वर्तमान स्थिति से भी आवेदकों को अवगत कराया जायेगा। इस कैम्प से तहसील हल्द्वानी, कालाढूंगी, लालकुआॅ तथा रामनगर के काश्तकार लाभान्वित होंगे।
जिलाधिकारी द्वारा मैदानी तहसीलों के उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं फील्ड स्टाॅफ को कैम्प में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं, जिससे कैम्प में आगन्तुकों की समस्याओं एवं शंकाओं का समाधान यथासम्भव तत्काल किया जा सके। जिलाधिकारी के द्वारा अपील की गई है कि मैदानी क्षेत्रों के वर्ग-4 एवं वर्ग-1 ख की भूमि में काबिज काश्तकार इस कैम्प में उपस्थित हो कर कैम्प का अधिकाधिक संख्या में लाभ प्राप्त करें।

दिव्यांगों के घर पहुॅचकर आधार कार्ड बनवाया

हल्द्वानी 18 फरवरी विगत शनिवार को जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा कैम्प कार्यालय में लगाये गये जनता दरबार में तीन दिव्यांगजनों गीता देवी, लवेंदर क्वीरा एवं चित्रांश नेगी के परिजनों ने आधार कार्ड बनाने का अनुरोध किया था जिस पर जिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विकास शर्मा को निर्देश कि वे तत्काल आधार पंजीकरण टीम को दिव्यांगों के घर ले जा कर आधार कार्ड घर पहुॅचकर बनवाया।
जिलाधिकारी श्री बंसल के निर्देशों के क्रम में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर विकास शर्मा ने आधार पंजीकरण टीम को साथ लेकर चोरगलिया निवासी दिव्यांग गीता देवी का आधार कार्ड उनके घर पर जाकर बनवाया। इसी प्रकार क्वीरा गाॅव निवासी दिव्यांग लवेंदर क्वीरा एवं चित्रांश नेगी का आधार कार्ड भी उनके घर पहुॅचकर बनवाया।


दिव्यांगो के आधार कार्ड घर पर ही बनवाये जाने पर उनके परिजनों द्वारा जिलाधिकारी श्री बंसल एवं आधार टीम का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। गौरतलब है कि दिव्यांगो एवं बुजुर्गों की असमर्थता एवं समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए पूर्व में भी कई बार जिलाधिकारी द्वारा समय-समय पर आधार टीम भेज कर दिव्यांगजनों एवं बुजुर्ग व्यक्तियों के आधार कार्ड बनाने बनवाये गए हैं। जिलाधिकारी श्री बंसल ने आम जनता से अपील की है कि यदि उनके आस-पास कोई दिव्यांग एवं बुजुर्ग आधार केंद्र आने में असमर्थ है तो वे DM-NAI-UA@NIC.IN अथवा EDMNAINITAL@GMAIL.COM पर ई- मेल कर जिलाधिकारी को आधार कार्ड बनवाये जाने हेतु निवेदन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त तहसील नैनीताल, हल्द्वानी, रामनगर, बेतालघाट, धारी, ओखलकाण्डा, खण्ड विकास कार्यालय कोटाबाग एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोरगलिया, नगर पालिका भवाली एवं राजकीय इंटर कालेज कालाढूंगी रोड हल्द्वानी में जा कर भी आधार कार्ड में पंजीकरण एवं संशोधन करवा सकते हैं।

जामरानी बांध परियोजना को अब पंख लगने शुरू

हल्द्वानी- 18 फरवरी जामरानी बांध परियोजना को अब पंख लगने शुरू हो गये है। भारत सरकार ने बहुप्रतीक्षित इस योजना को राष्ट्रीय योजना मे शामिल कर लिया है। इस परियोजना मे सभी प्रकार के फंडिंग एशियन डप्लमैंट बैक (एडीबी) द्वारा की जायेगी। परियोजना का सतही तौर पर निरीक्षण करने के लिए एडीबी की छः सदस्यीय टीम विगत सोमवार से जामरानी क्षेत्र तथा जनपद के अन्य क्षेत्रों मे भ्रमण पर रही। इस टीम में श्री अरनाउड क्यूहोशिश प्रिसिंपल वाटर रिसोर्स स्पेशलिस्ट एसएईआर, श्री ब्रान्डो एजिंल्स एसोशिएट इन्वायरमैंन्ट आफिसर एसएईआर, सुश्री मैरी एल होस्टिस वाटर रिसोर्स स्पेशलिस्ट एसएईआर,श्री फं्रास्सिको रिचिआरडी इन्वायरमैन्ट स्पेशलिस्ट, श्री राजेश यादव सीनियर प्रोजेक्ट आफिसर नेशनल रिसोर्स एण्ड एग्रीकल्चर, श्री कृष्णा एस रौतेला एसोशिएट प्रोजेक्ट आफिसर आईएनआरएम दौरे पर रहेे। निरीक्षण के दौरान सिचाई महकमे के आला अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।


मंगलवार की सुबह टीम सदस्यों द्वारा सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ अमृतपुर, गौलापार क्षेत्रों का भ्रमण किया। सदस्यों द्वारा आवश्यक जानकारियां एवं सूचनायें एकत्रित की गई, इसके उपरान्त दोपहर टीम सदस्यों की आयुक्त कुमायू मण्डल एवं सचिव माननीय मुख्यमंत्री श्री राजीव रौतेला के एक महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त शिविर कार्यालय में सम्पन्न हुई। इस बैठक जिलाधिकारी उधमसिह नगर डा0 नीरज खैरवाल तथा जिलाधिकारी नैनीताल श्री सविन बंसल भी मौजूद थे। टीम सदस्यों द्वारा आयुक्त से वार्ता कर दो दिन मे किये गये प्रोजेक्ट के अध्ययन की चर्चा की।


आयुक्त श्री रौतेला ने बताया जामरानी प्रोजेक्ट कुमाऊं का ही नही उत्तराखण्ड का महत्वपूर्व प्रोजेक्ट है, इस परियाजना को परियावणीय एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद इस परियोजना के वित्त प्रबंधन का जिम्मा सभालने वाले एडीबी के सदस्यों को अब तक स्थानीय प्रशासन द्वारा जामरानी बांध को लेकर किया गया होमवर्क और पूरा डाटा एडीबी की टीम को सौंपा गया है जो अब इसका सोशल इम्पैक्ट एसेसमेंट करते हुये आगे की कार्यवाही करेंगे। उन्होने बताया कि कुमाऊं क्षेत्र में सिचाई व पेयजल की दशकों पुरानी बहुप्रतीक्षित परियोजना जामरानी बांध मे तेजी से निर्माण कार्य प्रारम्भ हो इसके लिए एडीबी टीम को सभी डाटा सांैपा गया हैै। इसके साथ ही टीम सदस्यों द्वारा स्थलीय निरीक्षण करने के बाद कुछ और आवश्यकतायेें और अभिलेख उपलब्ध कराने को कहा है, जिसे प्रशासन पूरा कर रहा है। श्री रौतेला ने कहा टीम सदस्यों द्वारा सकारात्मक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया है। श्री रौतेला ने कहा कि धारा 11 तहत डूब क्षेत्र मे आने वाले लोगों की भूमि परियोजना कि लिए अधिकृत की जायेगी तथा प्रभावित लोगो को प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशन में जनपद उधमसिह नगर के सितारंगज, खटीमा तथा चम्पावत के बनबसा कस्बों मे पुनःविस्थापित किया जायेगा। जल्द ही भविष्य में जामरानी परियोजना पर चरणबद्व तरीके से कार्य प्रारम्भ हो जायेगा।
बैठक में विभागाध्यक्ष सिचाई मुकेश मोहन, मुख्य अभियन्ता सिचाई एमसी पाण्डे, अधीक्षण अभियन्ता संजय शुक्ला,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व सुरेन्द्र सिह जंगपांगी, अपर जिलाधिकारी नजूल जगदीश चन्द्र काण्डपाल, भूमि आधिपत्य अधिकार एनएस नबियाल आदि मौजूद थे।

सिचाई विभाग को मिलेगी 26 अरब की धनराशि

हल्द्वानी- 18 फरवरी विगत देर रात सर्किट हाउस में जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने टीम सदस्यों के समक्ष डाटा प्रजेंटेशन के माध्यम से जामरानी बांध प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होने एडीबी के अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि बांध के निर्माण के लिए सिचाई विभाग को जो लगभग 26 अरब की धनराशि मिलेगी उसका पूरी तरीके से सदुपयोग किया जायेगा। बांध के निर्माण मे गुणवत्ता एवं समयबद्वता के मानकों के अनुसार कार्य करने के लिए सिचाई महकमे की टीम सक्षम एवं तत्पर है।

जिलाधिकारी श्री बंसल ने एडीबी के अधिकारियों के बताया कि वह खुद भी दो वर्ष तक एडीबी का प्रबन्धन कर चुके है। श्री बंसल ने बताया कि एडीबी के बंाध से सिचाई एवं पेयजल के समुचित वितरण की जो जन अपेक्षायें है, उन्हे पूरा करने मे सिचाई एवं जलसंस्थान के अधिकारी पूरी तत्परता से कार्य करेेंगे।
बैठक में विभागाध्यक्ष सिचाई मुकेश मोहन, मुख्य अभियन्ता सिचाई एमसी पाण्डे, अधीक्षण अभियन्ता संजय शुक्ला,अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व सुरेन्द्र सिह जंगपांगी आदि मौजूद थे।

विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया

भीमताल/नैनीताल – 18 फरवरी सरल संस्था द्वारा द हंगर प्रोजेक्ट के सहयोग से मंगलवार को विकास खण्ड भीमताल वाईएमसीए में महिला पंचायत प्रतिनिधियों की नेतृत्व विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में विकास खण्ड की 15 ग्राम पंचायतो की 40 महिला जनप्रतिनिधों ने प्रतिभाग किया। जानकारी देते हुये सरल संस्था की हेमा कबड़वाल ने महिला जनप्रतिनिधियों को संविधान ,मौलिक अधिकारों, ग्राम सभा ,ग्राम पंचायत की खुली बैठकों की जानकारी ,पंचायतो समितियां, पंचायत जनप्रतिनिधियों के अधिकार एवं कर्तव्यों की विस्तार से जानकारियां दी गई साथ ही 73 वे संविधान संशोधन, त्रिस्तरीय ढाँचे पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी साथ ही महिलाये किस तरह धीरे धीरे 50 प्रतिशत तक स्वयं नेतृत्व करके भी आयी है साथ ही घर की जिम्मेदारी के साथ साथ कार्यशाला तक आने से लगता है उनको सीखना है ताकि नेतृत्व खुद कर सके तथा गांव को विकास की धारा मे जोड सकें।


कार्यशाला में लक्ष्मी ,नीमा ,हेमा विष्ट ने भी प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों पर जानकारी दी। संस्था द्वारा विकास खण्ड धारी मे ंभी महिला जनप्रतिनियोें को प्रशिक्षण दिये जाने की कार्ययोजना है जल्द ही कार्यशाला आयोजित की जायेगी।

जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं को लेकर एक अहम बैठक सम्पन्न हुई।

नैनीताल 18 फरवरी जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं को लेकर एक अहम बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में यातायात, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल, होटल, टैक्सी, टूर आॅपरेटर सम्बन्धी व शौचालय, सफाई एवं सड़क मरम्मत तथा सौन्दर्यकरण आदि से सम्बन्धित व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए सुझाव लिए गए।


बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व वर्ष की भाॅति रूसी बाईपास एवं नारायण नगर में बेहतर पार्किंग सुविधाएं दी जायेंगी तथा वहाॅ से पर्यटकों को लाने-ले जाने हेतु शटल सेवा लगाई जायेगी। श्री बंसल ने टैक्सी यूनियन को निर्देश दिए कि वे शटल सेवा हेतु अच्छी टैक्सियों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें तथा वाहन चालक ड्रेस में भी रहेंगे।

उन्होंने कहा कि रूसीबाईपास, नारायण नगर, तल्लीताल के साथ ही मल्लीताल में भी प्री-पेड टैक्सी बूथ लगाये जायेंगे साथ ही आरटीओ द्वारा निर्धारित टैक्सी दरों का भी शहर के विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शन किया जाये ताकि पर्यटकों को अनावश्यक परेशानी न हो व उनसे मनमाने रेट वसूली न कर सकें। उन्होंने कहा कि निर्धारित टैक्सी दरों से अधिक किराया वसूलने वाले संचालको एवं चालको के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी साथ ही निजी वाहनों को टैक्सी में प्रयोग वालों के वाहनो को सीज किया जायेगा।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने अधिशासी

अभियंता लोनिवि को निर्देश दिए कि वे अपर माल रोड में पड़ रही दरारों की मरम्मत कराने हेतु शीघ्र आगणन प्रस्तुत करें ताकि उन्हें धनराशि उपलब्ध करायी जा सके। उन्होंने कहा कि रूसी बाईपास पार्किंग नगर पंचायत द्वारा तथा नारायण नगर पार्किंग कुमाऊॅ मण्डल विकास निगम द्वारा संचालित की जायेगी। दोनो संस्थाओं को इन पार्किंग से होने वाले राजस्व का 50 प्रतिशत धनराशि पार्किंग विकास पर ही व्यय करना होगा। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिए कि वे शहर के आन्तरिक मार्गों की मरम्मत व सड़क दीवार एवं रेलिंग का रंग रोगन भी सीजन से पूर्व अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पर्यटकों एवं स्थानीय लोगो के मनोरंजन हेतु मल्लीताल स्थित ओपन एयर थिएटर को सीजन से पूर्व विकसित किया जायेगा साथ ही माल रोड में सुन्दर म्यूरल्स लगाये जायेंगे। उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिए कि वे नालों की सफाई करें तथा नालों से निकलने वाले मलवे का निस्तारण ससमय करें। उन्होंने नाले से निकलने वाले मलवा कूड़ेदान के इतर मिलने पर सम्बन्धित विभाग का चालान करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिए। उन्होंने कहा कि नाले से निकलने वाले कूड़े के लिए जगह सिंचाई विभाग को उपलब्ध करायी जायेगी। ठण्डी सड़क फांसी गधेरे पर नगर पालिका द्वारा शौचालय बनाया जायेगा साथ ही शहर के समस्त शौचालयों की सीजन से पूर्व मरम्मत एवं सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।


बैठक में टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा मल्लीताल में टैक्सी प्री-पेड बूथ लगाने के साथ ही निर्धारित टैक्सी रेट लिस्ट प्रदर्शित करने व लवर प्वाइंट, सुसाईट प्वाइंट, हिमालय दर्शन में शौचालय व्यवस्था के साथ ही इन स्थलों पर वन साइड पार्किंग व्यवस्था बनाने का सुझाव दिया। जिस पर जिलाधिकारी एआरटीओ एवं अपर पुलिस अधीक्षक को पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थलों का निरीक्षण एवं पार्किंग बोर्ड बनवाने के निर्देश दिए। होटल एसोशिसन के प्रतिनिधियों द्वारा कैंट, मेट्रोपोल, नारायण नगर, रूसी बाईपास में सुव्यवस्थित पार्किंग एवं पार्क वाहनों की सुरक्षा का सुझाव रखते हुए नारायण नगर व रूसी बाईपास स्थलों पर पर्यटक डेस्क की स्थापना के साथ ही दोनो पार्किंगों में यात्रियों के बैठने हेतु बैंच एवं शेड निर्माण के साथ ही जल-पान हेतु स्टाॅल लगवाने का सुझाव दिया। उन्होंने नगर के शौचालयों की नियमित सफाई व्यवस्था के साथ ही रात्रि 10 बजे तक खोले रखने का भी सुझाव रखा। उन्होंने पर्यटन सीजन में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के लिए सीजन से पूर्व ही पेयजल लाईनों जाॅच एवं मरम्मत कराने को कहा।
बैठक में अध्यक्ष नगर पालिका सचिन नेगी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, प्रबन्ध निदेशक केएमवीएन रोहित मीणा, अपर जिलाधिकारी केएस टोलिया, उप जिलाधिकारी विनोद कुमार, गौरव चटवाल, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द गौड़, महाप्रबन्धक जल संस्थान डीके मिश्रा, अधिशासी अभियंता लोनिवि डीएस कुटियाल, विद्युत एसएस उस्मान, हरीश चन्द्र सिंह, एआरटीओ विमल पाण्डे, अधिशासी अधिकारी एके वर्मा, टैक्सी यूनियन के नीरज जोशी, ओम वीर सिंह, कुॅवर चन्द्र, ललित जोशी, दीपक मटियाली, होटल एसोशिएसन के दिग्विजय सिंह बिष्ट, वेद साह, राजेश साह आदि मौजूद थे।

SendShare18Tweet12
Previous Post

अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता प्रियांशु ने जीता गोल्डमैडल

Next Post

खाद की दुकान में घुसा बेकाबू डंपर

Next Post
खाद की दुकान में घुसा बेकाबू डंपर

खाद की दुकान में घुसा बेकाबू डंपर

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Plugin Install : Widget Tab Post needs JNews - View Counter to be installed
  • Trending
  • Comments
  • Latest

हल्द्वानी रेलवे किनारे बसे लोगों को कैसे हटाया जाएगा। जिला प्रशासन,रेल प्रशासन की हुई अहम बैठक

May 7, 2022
जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर ने बम से उड़ाने की दी धमकी ,धार्मिक मंदिरों,रेलवे स्टेशनो रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, ऋषिकेश और हरिद्वार ,बरेली ,काठगोदाम

जैश ए मोहम्मद के एरिया कमांडर ने बम से उड़ाने की दी धमकी ,धार्मिक मंदिरों,रेलवे स्टेशनो रुड़की, लक्सर, नजीबाबाद, ऋषिकेश और हरिद्वार ,बरेली ,काठगोदाम

May 9, 2022

अजब प्रेम की गजब कहानी सिंदूर लेकर पहुंची प्रेमिका प्रेमी के घर, जाने आखिरकार हुआ क्या?

May 4, 2022
रेलवे की भूमि पर करीब 4,500 घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी हुई पूरी

रेलवे की भूमि पर करीब 4,500 घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी हुई पूरी

April 8, 2022
युवाओ को नशे से दूर रखने के लिए दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया

युवाओ को नशे से दूर रखने के लिए दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया

0
खिचड़ी कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही 2 नेताओं ने समर्थकों के साथ किया विरोध

खिचड़ी कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही 2 नेताओं ने समर्थकों के साथ किया विरोध

0
उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप्प सैल टीम द्वारा 16,46100/₹   के 123 मोबाइल फोन की रिकवरी

उत्तराखण्ड पुलिस मोबाइल एप्प सैल टीम द्वारा 16,46100/₹ के 123 मोबाइल फोन की रिकवरी

0
भाजपा प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष के कालाढूंगी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने  फूल मालाओं के किया साथ जोरदार स्वागत

भाजपा प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष के कालाढूंगी पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के किया साथ जोरदार स्वागत

0

नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अनीस गौड़ जी का हल्द्वानी में……. जाने पूरी ख़बर…………..

October 5, 2025
Haldwani : नैनीताल जिले में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी

Haldwani : नैनीताल जिले में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी

August 31, 2025
देवभूमि में संकट!… भूस्खलन ने रोकी केदारनाथ की डगर, गांवों में तबाही

देवभूमि में संकट!… भूस्खलन ने रोकी केदारनाथ की डगर, गांवों में तबाही

August 31, 2025
“एसएसपी नैनीताल ने किए बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले, 31 निरीक्षक/उपनिरीक्षकों की अदला बदली सूची जारी”

ड्यूटी में लापरवाही को लेकर एसएसपी ने की एक और सख्त कार्यवाही- पुलिस इंस्पेक्टर रजत कसाना पर गिरी गाज

August 31, 2025

Recent News

नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अनीस गौड़ जी का हल्द्वानी में……. जाने पूरी ख़बर…………..

October 5, 2025
Haldwani : नैनीताल जिले में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी

Haldwani : नैनीताल जिले में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में छुट्टी

August 31, 2025
देवभूमि में संकट!… भूस्खलन ने रोकी केदारनाथ की डगर, गांवों में तबाही

देवभूमि में संकट!… भूस्खलन ने रोकी केदारनाथ की डगर, गांवों में तबाही

August 31, 2025
“एसएसपी नैनीताल ने किए बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले, 31 निरीक्षक/उपनिरीक्षकों की अदला बदली सूची जारी”

ड्यूटी में लापरवाही को लेकर एसएसपी ने की एक और सख्त कार्यवाही- पुलिस इंस्पेक्टर रजत कसाना पर गिरी गाज

August 31, 2025
CORBET BULLETIN

© 2022 Corbetbulletin.com - Design by Ascentrek, Call +91-8755123999.

Navigate Site

  • CORBET BULLETIN NEWS
  • Contact us
  • JOURNALIST INFO.
  • Reporter Application form

Follow Us

No Result
View All Result
  • Home
  • UTTARAKHAND
    • ALMORA
    • NAINITAL
    • BAGESHWAR
    • CHAMPAWAT
    • CHAMOLI
    • DEHRADUN
    • HARIDWAR
    • PAURI GARHWAL
    • PITHORAGARH
    • RUDRPRAYAG
    • TEHRI GARHWAL
    • UDHAM SINGH NAGAR
    • UTTARKASHI
  • UTTAR PRADESH
    • BAREILLY
    • RAMPUR
    • SAMBHAL
    • LUCKNOW
    • MORADABAD
  • POLITICS
  • COUNTRY
  • HEALTH
  • SPORTS

© 2022 Corbetbulletin.com - Design by Ascentrek, Call +91-8755123999.

error: Content is protected !!