


श्री जगतराम जोशी पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल असहायव गरीब लोगों को पूरी व हलवा खिलाया गया

मोहम्मद जाकिर अंसारी
उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
हल्द्वानी, नैनीताल उत्तराखंड

महोदय द्वारा सभी जनपद के प्रभारियों को सीनियर सिटीजन से मिलकर उनकी कुशल क्षेम पूछ कर समस्याओं के समाधान के लिए 25 फरवरी 2020 को थाना दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देशित किया गया था।


उक्त अवसर पर आज दिनांक 25 फरवरी 2020 को श्री जगतराम जोशी पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल महोदय द्वारा अपने कैंप कार्यालय हल्द्वानी में11 गरीब असहाय/ वरिष्ठ नागरिकों को राशन बिस्कुट आदि वितरित किए गए तथा असहायव गरीब लोगों को पूरी व हलवा खिलाया गया इसके अतिरिक्त थाना चोरगलिया क्षेत्र अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उनकी कुशलक्षेम पूछी गई इस दौरान लगभग 70-80 वरिष्ठ एवं वृद्धजन उपस्थित रहे।
इसी क्रम में आज कुमाऊं परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के थानों में सीनियर सिटीजन दिवस का आयोजन किया गया प्रत्येक थाने से पुलिस जनों द्वारा वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क कर उनकी कुशल क्षेम पूछी गई तथा उनकी समस्याओं का समाधान कराया गया आज दिनांक 25 फरवरी 2020 को समय 16:00 तक प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद उधम सिंह नगर 1068, नैनीताल में 791, अल्मोड़ा 575 ,पिथौरागढ़ 729, चंपावत 498 एवं बागेश्वर में 576 कुल 4237 वरिष्ठ वृद्धाओं से कुमाऊं परिक्षेत्र के जनपदों के पुलिस कर्मियों द्वारा मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम पूछी गई।
श्री प्रताप सिंह नगरकोटी चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया
आज दिनांक 25 फरवरी 2020 को श्री प्रताप सिंह नगरकोटी चौकी प्रभारी भोटिया पड़ाव के नेतृत्व में भोटिया पड़ाव क्षेत्र अंतर्गत शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया

1- एमवी एक्ट के अंतर्गत चेकिंग कर कुल 06 वाहनों के चालान किए गए, जिनमें संयोजन शुल्क 2500/- रुपये वसूल किया गया, न्यायालय किये गये।
2- 1-आशीष राठौर पुत्र रविंद्र राठौर ,2- रमन कुमार पुत्र दलीप कुमार, 3- उदयराज पुत्र विक्की राज 03 लड़कों के द्वारा मोहल्ले में हंगामा वस्तु शोर शराबा करने की शिकायत पर उपरोक्त के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 107/16 के अंतर्गत उचित कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल को सीज किया गया
3- 83 पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत किरायेदार सत्यापन ना कराए जाने पर 02 मकान मालिकों के 10000-10000 रू0 के कोर्ट के चालान किए गए।
श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत बनभूलपुरा पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

आज दिनांक 25-02-2020 शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए। श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत बनभूलपुरा पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया
1- एमवी एक्ट के अंतर्गत आंवला गेट व थाना गेट पर चेकिंग कर कुल 12 वाहनों के चालान कर संयोजन शुल्क 5000/- रुपये वसूल किया गया व 01 कोर्ट चालान ।
2- सड़क किनारे शराब पीने वाले,होटल ढाबो में शराब पीलाने दक्ष यक्ष वाले के विरुद्ध चेकिंग के दौरान पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 06 चालान कर 1250 रू0 संयोजन शुल्क रुपये वसूल किया गया .
3 किरायेदार सत्यापन में शमा पत्नी इकरार निवासी सफदर का बगीचा बनभूलपुरा का 10,000 का चालान किया गया ।
