
उप संपादक ,कॉर्बेट बुलेटिन
मोहम्मद जाकिर अंसारी
हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड
(रिपोर्ट.1 बनभूलपुरा थाना) रेलवे पटरी के पास से खाई बाड़ी करते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

आज दिनांक 16/02/2020 को बनभूलपुरा थाना अध्यक्ष सुशील कुमार टीम पुलिस टीम कानि0 अनिल शर्मा व कानि0 सुरेंद्र यादव ने रात्रि गश्त के दौरान रेलवे पटरी के पास से खाई बाड़ी करते एक व्यक्ति राकेश कुमार के कब्जे से ₹2200 रु सट्टा पर्ची रजिस्टर आदि सामान के गिरफ्तार किया गया अगर बात करी जाए सट्टे की तो क्षेत्र के अंदर बहुत तेजी से पैर पसारे है जिसके चलते युवा पीढ़ी तो बर्बाद हो ही रही है उसके साथ साथ घर परिवार भी टूटते नजर आ रहे हैं जिसके जिम्मेदार कोई और नहीं आप और हम ही हैं जो हम ऐसे लोगों के साथ रहते हैं या उन लोगों का साथ देते हैं जो हमें हमारे परिवार को बर्बादी का रास्ता दिखाते हैं इसके ही चलते जनपद में अभियान भी चलाए जा रहे हैं वक्त वक्त पर आगाह भी किया जा रहा है इस तरीके कोई भी काम ना करें जो कि रास्ता बर्बादी की तरफ लेकर जाता है लेकिन लोगों को फिर भी समझ में नहीं आता और लग जाते हैं सट्टा खेलने में बर्बाद कर देते हैं वह अपनी और अपने परिवार की जिंदगी इस सट्टे में कितने ही परिवार बर्बाद हो गए तो कितने लोगों ने आत्महत्या कर ली है तो कितने लोग कर्ज में दबे हैं आखिरकार इसके जिम्मेदार कौन है पुलिस का काम क्या है पुलिस का काम होता है रोकने का और वह रोकती भी है लेकिन असल मकसद अगर बात की जाए तो जिम्मेदारी हमारी भी बनती है इस तरीके के काम को हम प्राथमिकता ना दें और ना ही अपने आसपास में इस गलत काम को होने दें इसकी सूचना पुलिस को दें जिसके चलते कम से कम किसी का घर परिवार टूटते टूटते बचेगा अभियुक्त के विरुद्ध 110(G) की कार्यवाही की जायेगी ।

(रिपोर्ट.2 बनभूलपुरा थाना) गुमशुदा को सकुशल बरामद कर घर वालों के सुपुर्द किया

आज दिनांक 16 फरवरी 2020 को युसुफ खां ने थाना बनभूलपुरा आकर सूचना दी कि उनके पिता सईद खां पुत्र भूरे खां निवासी लाइन नम्बर 18 बनभूलपुरा (उम्र-55 वर्ष) दिनांक 13-02-2020 को मजदुरी करने अब्दुल्ला बिल्डिंग गये थे वापस नहीं आए गुप्त सूचना पर श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के द्वारा तत्काल, उप निरीक्षक मनोज यादव को तलाश गश्ती जारी की एवं सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाने हेतु अंदर इलाका रवाना किया गया उप निरीक्षक मनोज यादव के द्वारा पतारस्सी सुराग रस्सी कर गुमशुदा सईद खां को लेबरी हेतू एक ठेकेदार घोड़ाखान के द्वारा ले जाया गया था तथा मोबाइल न होने के कारण घर पर सूचना नहीं दे पाए । गुमशुदा उपरोक्त को सकुशल बरामद कर घर वालों के सुपुर्द किया गया । पुछताछ पर गुमशुदा ने बताया कि ठेकेदार पुताई करवाने घोड़ाखान ले गया था ।
(रिपोर्ट.3. बनभूलपुरा थाना हल्द्वानी) शराब पीकर वाहन चलाने पर जेल भेजा

जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 16 फरवरी 2020 को श्री सुशील कुमार थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री कृपाल सिंह कॉन्स्टेबल कमल पंत के द्वारा ताज चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान वाहन मोटरसाइकिल uk04Q-6389 के चालक सुरेश चन्द्र आर्य पुत्र नन्द किशोर आर्य निवासी देवपुर थाना चोरगलिया उम-24 वर्ष का शराब पीकर वाहन चलाने पर धारा 185 m.v. act के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए मेडिकल कराकर जेल भेजा जा रहा है , मोटरसाइकिल को धारा 207 m.v. act में सीज किया गया ।
(रिपोर्ट.4. मंडी चौकी हल्द्वानी) 51 पव्वे देसी मसालेदार गुलाब मार्का की अवैध शराब के साथ मोतीनगर क्षेत्र से किया गिरफ्तार

जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार चलाए जा रहे हैं नशे के खिलाफ अभियान के तहत आज दिनांक 16 जनवरी 2020 को श्री मुनव्वर हुसैन चौकी प्रभारी मंडी थाना हल्द्वानी के नेतृत्व में कानि0 अर्जुन सिंह, कानि0 सुरेंन्द सिंह के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया दौराने चेकिंग अभियान के एक अभियुक्त दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी वार्ड नंबर 14 थाना, बनभूलपुरा जनपद नैनीताल के कब्जे से 51 पव्वे देसी मसालेदार गुलाब मार्का की अवैध शराब के साथ मोतीनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना हल्द्वानी मुकदमा अपराध संख्या 78/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
(रिपोर्ट.5.उप निरीक्षक नीरज जोशी रामनगर ) दोनों लड़कों को परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर थाने से किया रुखसत

आज दिनांक 16 फरवरी 2010 को कोसी बैराज से दो लड़के 1- अनस उम्र पुत्र नूर अहमद निवासी मोहल्ला जैन्तीपुर चौकी जैन्तीपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 12 वर्ष 2- समीर पुत्र सावत निवासी मोहल्ला जैन्तीपुर चौकी जैन्तीपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 12 वर्ष जो कि कोसी बैराज रामनगर में लावारिस घूम रहे थे तथा डरे सहमे हुए थे जिन्हें जिनको डायल 112 ड्यूटी में नियुक्त उप निरीक्षक नीरज जोशी, कॉन्स्टेबल राजन कुमार मय सरकारी वाहन uk07 जी ए 2276 मय चालक कांस्टेबल आरिफ अली के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत थाने पर लाया गया तथा बच्चों से पूछताछ करने पर अपना नाम /पता उपरोक्त बालों के द्वारा बताया गया दोनों लड़कों को सुरक्षा के दृष्टि से थाने पर बैठाया गया तथा उनके परिजनों से संपर्क करने हेतु अथक प्रयास कर परिजनों को थाने पर बुलाया गया समीर के पिता सखावत पुत्र नजाकत हुसैन निवासी करूला मियां कॉलोनी मुरादाबाद तथा अनस के पिता नूर मोहम्मद निवासी जैन्तीपुर मंडी समिति रोड सज्जाद मेडिकल मुरादाबाद उत्तर प्रदेश थाने पर उपस्थित आये जिनके द्वारा बालकों को पहचान तथा बालकों के द्वारा भी पहचान कर नियमानुसार आए हुए परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर थाने से रुखसत क्या गया।
(रिपोर्ट.6.थाना काठगोदाम) शोरूम से सूट कुर्ती गाउन की चोरी चोर हुआ सलाखों के पीछे

दिनांक 2-09- 2019 को वादी श्री देवेंद्र कुमार मल्होत्रा पुत्र स्वर्गीय सदन मोहन निवासी देवला मल्ला गोलापार के द्वारा नैनीताल रोड शोरूम से सूट कुर्ती गाउन चोरी किए जाने बाबत दाखिल की गई थी जिस संबंध में थाना काठगोदाम पर मुकदमा एफ आई आर नंबर 188/19 धारा 380 भादवि में अभियोग पंजीकृत करअभियोग के अनावरण हेतु उप निरीक्षक श्री दीवान सिंह बिष्ट के सुपुर्द की गई श्री नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष काठगोदाम के द्वारा गठित पुलिस टीम को अनावरण करने हेतु उपनिरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट व कांस्टेबल अमित कुमार व कांस्टेबल दिनेश शर्मा को सुराग रस्सी पता रस्सी करने हेतु रवाना किया गया उक्त टीम द्वारा आज दिनांक 16 फरवरी 2020 को चोरी की घटना में संलिप्त अभियुक्त हंसराज उर्फ राज पुत्र सीताराम निवासी इसादपुरी थाना वर्धा जिला आजमगढ़ उत्तर प्रदेश को बिलासपुर से लगभग 05 किलोमीटर आगे रुद्रपुर की तरफ फादर पायस स्मृति के पास से गिरफ्तार किया गया पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया कि हल्द्वानी शोरूम में की गई चोरी के कपड़े मैंने पास ही के खण्डर नुमा मकान में छुपाए हैं अभियुक्त के बताए गए स्थान पर तलाशी ली गई तो चोरी किए गए 10 लेडीज सूट जिसकी कीमत लगभग ₹28660 बरामद किया गया अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय पेश किया गया
(रिपोर्ट.7.थाना काठगोदाम) 57 पव्वे देशी अवैध शराब बरामद

जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा क्षेत्र में लगातार चलाए जा रहे हैं नशे के खिलाफ अभियान के तहत
आज दिनांक 16 फरवरी 2020 को श्री नंदन सिंह रावत थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया दौराने चैकिंग अभियान के 1- अभियुक्त दीपक कुमार आर्य पुत्र कांता बल्लभ आर्य निवासी सेंट पॉल स्कूल शीश महल काठगोदाम के कब्जे से 57 पव्वे देशी गुलाब मार्का की अवैध शराब बरामद कर निकट शीश महल गेट से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया
(रिपोर्ट.8. कोतवाली मल्लीताल) वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली मल्लीताल
1.आज दिनांक 16/02/20 को उप निरीक्षक हरीश सिंह, के नेतृत्व में पुलिस टीम कोतवाली मल्लीताल कांस्टेबल तारा कंबोज, कांस्टेबल सुमन राणा के द्वारा वारंटी अभियुक्त हरदीप सिंह पुत्र श्री कुलवंत सिंह निवासी फेस नंबर 5 गली नंबर 2 प्रीत विहार कॉलोनी फाजलपुर महरौल रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर वारंटी अभियुक्त श्रीमती गुरप्रीत कौर w/o हरदीप सिंह निवासी को वाद संख्या 824/ 19 धारा 193/195आईपीसी से संबंधित एनबीडब्ल्यू व धारा 82 सीआरपीसी के अंतर्गत बलवंत एंक्लेव रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया। तथा एनबीडब्ल्यू धारा 82 सीआरपीसी की तामिल कर माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया।
2.श्री यूनुस खान वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली मल्लीताल के द्वारा चेकिंग के दौरान अभिषेक धामी पुत्र कुन्दन सिंह धामी निवासी सात नम्बर नैनीताल को शराब के नशे (337.5mg/100ml) में वाहन चलाते हुए अंतर्गत धारा 185 एम0वी0 एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर बाइक सीज़ की गयी।
(रिपोर्ट.9.थाना बेतालघाट ) सघन चैकिंग अभियान चलाया गया
आज दिनांक 16 फरवरी 2020 को श्री हरेन्द्र सिंह नेगी थानाध्यक्ष बेतालघाट के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा बेतालघाट क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया गया दौरान चैकिंग अभियान के
1- एमवी एक्ट के अंतर्गत कुल 8 चालान कर संयोजन शुल्क 4000/- रुपये वसूल किया गया
