
रिपोर्टर
मोहम्मद शाहिद अंसारी
बहेड़ी बरेली
एडम्स स्कूल में सम्मान पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

बहेड़ी तहसील के एडम्स स्कूल में परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। छात्र-छात्राओं को रिजल्ट देकर सम्मानित किया गया। सर्वाधिक उपस्थिति पर भी बच्चों को सम्मान मिला। सम्मान पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

शहर के एडम्स स्कूल मोहम्मद पुर चौराहा में परीक्षाफल वितरण किया गया। सर्वाधिक उपस्थिति में पहला, नदीम को दूसरा इनाया व इंशा को तीसरा स्थान मिला। इसके अलावा सर्वाधिक अंक पाने वाले रय्यान अली , नदीम , अल्फ़ाइज़ , अदीबा ,आरिश , समी, इंशा , मंजा , शीआन , ज़ैद हुसैन को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर व्यापर मंडल से हाजी आसिफ रिजवी , विष्णु कुमार गोयल साहव , सईद गोल्डन , सलीम रहवर , वसीम अहमद आईडिया , अलीम पप्पू , समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।अध्यक्षता रोनाल्ड विल्लियम जी ने की । सम्मान पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे। इस मौके पर प्रबंधक गुलरेज़ अली व स्कूल की चेयरमैन शाइस्ता अली फाउंडर श्री सखावत अली , वसीम अख्तर , सलीक़ अहमद ,सोमपाल , भूपसिंह , समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल डॉ संघ रत्न सिंह ने बताया के नए एडमिशन शुरू हो गए है तथा नए बच्चो के इंटरव्यू लिए जा रहे हैं , आभार स्कूल की चेयरमैन शाइस्ता अली ने व्यक्त किया
