



मोहम्मद जाकिर अंसारी
उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखंड

काठगोदाम नैनीताल मार्ग नैनीताल- एनएच में चौड़ीकरण कार्य के चलते 23 फरवरी को जगह-जगह वाहन रेंगते नजर आए। रानीबाग से भीमताल जाने वाले वाहन पुल तक जाम मैं नजर आए। चौड़ीकरण के कार्य के चलते काठगोदाम पुलिस ने सुबह दस बजे से नैनीताल का रूट बंद होने के कारण सभी वाहनों को भीमताल मार्ग की तरफ ट्रैफिक को divert दिया था। भीमताल तिराहे पर रूट डायवर्जन के लिए काफी संख्या में फोर्स तैनात थी। भवाली की तरफ जाने वाले पुल पर एक तरफ वाहनों को रोककर दूसरी तरफ से वाहन पुलिस छोड़ रही थी। इसी वजह से रानीबाग में रेंगते हुए वाहन चल रहे थे। यह क्रम आठ बजे तक चलता रहा।
भीमताल रोड पर बनती रही जाम की स्थिति


हल्द्वानी-नैनीताल एनएच पर दोगांव के पास भेड़िया पखान में शनिवार से सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया। एई एमबी थापा ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण कार्य में मशीन को मौके पर पहुंचाने के लिए रास्ता तैयार किया जा रहा है। मार्ग चौड़ीकरण के चलते यातायात प्रतिबंधित रहा। हालांकि जानकारी के अभाव में नैनीताल से आने वाहनों को छोड़ा गया। हल्द्वानी से आने वाले वाहनों को रानीबाग-भीमताल होते हुए नैनीताल भेजा गया। भीमताल-हल्द्वानी मार्ग में वाहनों की आवाजाही अधिक होने से सड़क पर कई बार जाम की स्थिति बनी। बनी मगर पुलिस ने बड़े ही होशियारी के साथ ट्रैफिक को आसानी से चालू रहा जहां पूरे 6 घंटे नैनीताल मार्ग बंद रहा

नैनीताल हाईवे पर दोगांव से पहले संकरी सड़क को चौड़ी करने का काम चालू है। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड ने जेसीबी से पहाड़ी कटवाई। पहाड़ी को 200 मीटर लंबाई तक काटा जाएगा। इसके बाद सड़क की चौड़ाई 5.5 मीटर से नौ मीटर हो जाएगी। सड़क चौड़ीकरण के बाद दो वाहन एक बार में आसानी से निकल जाएंगे। एनएच पर काम के लिए सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक यातायात बंद रखा गया, यह कार्य सात मार्च तक चलेगा। एनएच ने सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक जेसीबी से पहाड़ी की कटाई शुरू कर दी है। शाम चार बजे तक सड़क पर ट्रैफि क बंद रहा। चार बजे के बाद सड़क पर ट्रैफि को सामान्य दिनों की तरह चालू हो गया।

सड़क बंद होने से यात्रियों की जेब ढीली
नैनीताल-ज्योलीकोट एनएच में चौड़ीकरण कार्य के चलते शनिवार को नैनीताल से हल्द्वानी जाने वाली रोडवेज बसें वाया भवाली-भीमताल होकर गईं। रूट बदलने से दूरी बढ़ने के कारण रोडवेज ने नैनीताल से हल्द्वानी का किराया 85 रुपये वसूला। नैनीताल रोडवेज स्टेशन प्रभारी इंद्रा भट्ट ने बताया कि सामान्य दिनों में नैनीताल से हल्द्वानी के लिए रोडवेज की 40-50 गाड़ियां सवारियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक लाती और ले जाती हैं। शनिवार से किलोमीटर 98 में चौड़ीकरण कार्य के चलते रोडवेज की बसों को वाया भीमताल होते हुए भेजना पड़ा, जिस कारण बसों के लगभग 20 चक्कर कम लगे। वाया भीमताल होकर जाने में यात्रियों से 20 रुपये अधिक किराया लिया गया। पहले यह किराया 65 रुपये था, लेकिन शनिवार से इसे बढ़ाकर 85 कर दिया। दूसरी ओर टैक्सी बूथ संचालक पंकज तिवारी ने बताया कि यातायात भीमताल से डायवर्ट होने के कारण टैक्सी चालकों ने किराया 200 रुपये प्रति सवारी कर दिया है। यातायात डायवर्ट होने के कारण सुबह दस से शाम चार बजे तक नैनीताल-हल्द्वानी रूट पर चलने वाले यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

नैैनीताल से ज्योलीकोट तक लोकल बस चलाने की मांग
नैनीताल-काठगोदाम रोड में सुबह दस से शाम चार बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद होने के कारण बेलुवाखान और ज्योलीकोट के ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीण लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं।
