कालाढूंगी राजकीय इंटर कॉलेज में व कोटाबाग इंटर कॉलेज के सेकड़ो बाच्चो ने प्रतिभाग किया तीन दिवसीय बार्षिक प्रशिक्षण में 79 यूके बटालियन के सीओ लेफ्टिनेंट कर्नल एसबी मलामी के निर्देश में सीनियर डिविजन एनसीसी कैडेट्स के तीन दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के कैम्प लगाकर सेना सूबेदारो ने राजकीय इंटर कालेज के मैदान में एनसीसी के कैडेट्स को राइफल चलाने व फायरिंग करने की कैडेट्स को जानकारी दी गई सुबह से शाम 4 बजे तक प्रशिक्षण जारी रहा। लेफ्टिनेंट कर्नल एसबी मलामी ने कैडेट्स को सेना में जाने के लिए भी प्रेरित किया गया। शिविर कैम्प में भारतीय सेना के नायब सुबेदार ललित मोहन, शिव सिंह, करन कुमार, मुसान जोशी, भानु प्रताप,के नेतृत्व में कैप्टन राकेश शर्मा द्वारा आज कैडेट्स को एनसीसी के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कैडेटस को जानकारी दी कि कोरोना काल के पहले जो उनकी क्लासेस लगती थी जिसके माध्यम से बच्चों को एनसीसी के बारे में जानकारी दी जा रही थी लेकिन कोरोना के चलते उन्हें जो प्रैक्टिकल जानकारी मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल पा रही थी। जिसको लेकर कैंप लगाकर अब बच्चों को वह जानकारी प्रैक्टिकल के तौर पर दी जा रही है जिससे कि वह देश के बारे में जान सके व देश के प्रति उनका क्या कर्तव्य है वह वह समझ सके।तीन दिवसीय प्रशिक्षण पर भारतीय सोबेदारो ने चर्चा के दौरान बताया कि एनसीसी कैडेटस को कर्तव्य व उनके चरित्र की जानकारी होनी चाहि जब तक यह जानकारी उन्हें नहीं होगी वह देश के प्रति अपना कर्तव्य नहीं निभा पाएंगे क्योंकि आजकल के युवा नसे व मोबाइल के प्रति अपनी ज्यादा रुचि दिखाते हैं जिससे वह देश को एक तरह से कमजोर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें यह सोचना चाहिए कि हम देश के लिए क्या कर रहे हैं यह नहीं सोचना चाहिए कि देश ने हमारे लिए क्या किया है। जिस दिन हम देश के लिए कुछ करने की ठान ले तो निश्चित जीत हमारी होगी।