एसडीएम द्वारा त्योहारों को मध्य नजर रखते हुए, क्षेत्र के लोगों के साथ की गई मीटिंग
संवाददाता शाहिद अंसारी
बहेड़ी थाने में दुर्गा पूजा व ईद मिलादुन्नबी को लेकर थाने में मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में निर्देश दिए गए की घरों में रहकर त्योहार को मनाएं और घर में रहकर पूजा पाठ करें कोरोना जैसी महामारी अभी हमारे ऊपर से चली नहीं इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष दूरी का ध्यान रखें और मार्क्स का भी उपयोग करते रहे
इसी संबंध में बहरी एसडीएम राजेश चन्द्र ने गांव वासियों को एवं क्षेत्र के लोगों को निर्देश दिए कि कोई भी पराली ना जलाए अगर पराली जलाते हुए कोई दिखाई दिया तो उसके ऊपर कठोर कार्रवाई होगी थाने में उपस्थित रहे बहेड़ी सीईओ यतेन्द्र सिंह नागरके थाना प्रभारी पंकज पंत और क्षेत्र के इमाम सभासद अन्य लोग शामिल थे
