एसडीएम द्वारा दिए निर्देशों को भी नहीं मान रहे किसान ,कर रहे हैं मनमानी
ब्यूरो चीफ शाहिद अंसारी
बहेडी एसडीएम राजेश चन्द्र द्वारा लगातार तहसील क्षेत्र में भ्रमण कर पराली न जलाने के लिए सचेत किया जा रहा है और शासन के आदेशों से अवगत भी कराया जा रहा है इसके बावजूद आज फिर बहेड़ी ब्लॉक के एक गांव में एक कृषक द्वारा सरे शाम पराली के ढेर में आग लगा दी गई ,इतना प्रयास करने के बावजूद भी एसडीएम की बातों को दरकिनार कर कुछ किसान अपनी मनमानी करने पर अमादा,बहेड़ी क्षेत्र में पराली जलती देख डायल 112 मौके पर पहुंची और जानकारी ली
