
कॉर्बेट बुलेटिन संपादक मुस्तज़र फ़ारूक़ी
कालाढूंगी । कोरोना वायरस (कोविड-19) को देखते हुए दुकानें खोलने को लेकर एसडीएम विजय नाथ शुक्ल व सीओ पंकज गैरोला तथा एसओ दिनेश नाथ महंत नगर पंचायत ईओ प्रतिभा कोहली ने तहसील परिसर में सोमवार को व्यापार मंडल व व्यापारियों के साथ बैठक ली। व्यापार मंडल व नगर पंचायत में मेंन बाजार में एक दर्जन से अधिक दुकान है इन लाइनो को खोलने को लेकर एसडीएम द्वारा पार्ट के हिसाब से एक दिन में एक नंबर लिखा दुकान पर 2 नबर लिखा दिन दूसरे दिन खोले जाने के निर्देश दिया है इसके बाद थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत नगर पंचायत ईओ प्रतिभा कोहली व्यपार मंडल अध्यक्ष मयंक मेहरा समेत व्यपार मंडल के पदाधिकारियों ने बाज़ार में पहुंचने के बाद सभी दुकानों के आगे से पार्ट के हिसाब से वन टू के चिन्ह लगये गए सभी दुकानदारो को बातया गया कि एक दिन खोलकर एक दिन बंद करने को भी कहा गया इसके अलावा बाजारों में बालवर-होटल-रेस्टोरेंट-मॉल-चाय की दुकान-मिठाई की दुकान। आदि प्रतिबंधित दुकान न खोलने की बात रखी। सब्जी व मेडिकल छोड़कर बाजार की एक लाइन एक दिन में ही खुलेगी दूसरी लाइन दूसरे दिन खोलने के निर्देश दिए
दुकाने सुबह 7 से शाम 4 बजे तक खुलेंगी एसडीएम शुक्ल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन एवं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न किया जाय। एसडीएम शुक्ल ने यह भी स्पष्ट किया कि गाइडलाइन का पूर्णत: अनुपालन न होने की दशा या उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। नगर में रेस्टोरेंट, ढाबा, हेयर सलून व ब्यूटी पार्लर पूर्णत बंद रहेंगे। बाजार क्षेत्र में दुकानों के खुलने संबंधी रोस्टर या समयावधि निर्धारित करते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिये। अनुमति दिए जाने से पूर्व कोविड-19 के फैलने की गति को ध्यान में रखना आवश्यक है। ताकि लॉक डाउन, सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ-साथ जनमानस की समस्याओं को भी कम किया जा सके। प्रशासन का एकमात्र उद्देश्य संक्रमण को रोकना है। उन्होंने समाजिक दूरी बनाए रखने व पालन कराने की बात भी कही हर एक दुकानदार को सेनेटाइजर व मास्क भी लगाना होगा ।टीम में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिभा कोहली, लिपिक भोपाल बोहर, इमरान खान व्यपार मंडल अध्यक्ष मयंक मयंक मेहरा पुष्कर खनायत, कुंजन अग्रवाल, नंदन सिंह, मोहम्मद रज्जाक, विपिन पांडे, नीरज तिवारी, फारूक सिद्दीकी, चन्द्र शेखर कांडपाल, मौजूद थे।


