


ब्रेकिंग न्यूज़
एसडीएम बहरी राजेश चंद्र ने हॉटस्पॉट एरिया का किया निरीक्षण साथ रहे बहेड़ी सीओ रामानंद राय इस्पेक्टर वेद प्रकाश गुप्ता
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
आज शहर बहेड़ी मैं बहेड़ी एसडीएम राजेश चन्द्र व बहेड़ी सीओ रामानंद राय इंस्पेक्टर वेद प्रकाश गुप्ता ने किया निरीक्षण के दो हॉटस्पॉट क्षेत्र मोहल्ला नूरि नगर और मोहल्ला शेखुपुर का दौरा किया व पूरे हॉटस्पॉट क्षेत्रों को सेनेटाइज करा कर जो भी लोग संपर्क में आये हैं

उनको जाँच कराने भेज दिया गया है जिस से कोविड़19 की चेन न बने इस दौरान साथ मे उपजिलाधिकारी बहेड़ी व पुलिस क्षेत्राधिकारी बहेड़ी व एस एस आई बहेड़ी नगर पालिका से चेयरमैन पति नसीम अहमद व जे0 ई0 निर्माण जितेंद्र गंगवार व स्वास्थ्य लिपिक शिव कुमार शर्मा वार्ड नंबर 10 के सभासद नसीम अहमद आदि लोग रहे।
