एसडीएम बहेड़ी राजेश चंद्र ने भ्रमण कर गांवों गांव में पराली न जलाने के निर्देश दिए
संवाददाता शाहिद अंसारी
उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के कस्बा क्षेत्र बहेड़ी तहसील के ग्राम में जाकर एसडीएम बहेड़ी राजेश चंद्र ने पराली ना जलाने के सख्त निर्देश दिए और बैठक कर सब को इस चीज की सूचना दी की पराली जलाने से रोकने के लिए ग्राम मिर्जापुर रंजीत,नारायण नगला , गुरु सौवीं, सुकटिया आदि ग्रामों का भ्रमण करके
एसडीएम बहेड़ी राजेश चंद्र ने कृषकों को जागरूक किया गया ग्राम सिया ठेरी तथा लालू नगला में कृषकों के साथ बैठक करके पराली से होने वाले नुकसान तथा पराली जलाने पर दिए जाने वाले दंड के बारे में भी जानकारी दी गई इसके अलावा पराली के प्रबंधन के बारे में भी शासन द्वारा दिए गए निर्देशों से कृषकों को अवगत कराया गया है भ्रमण के समय सहायक विकास अधिकारी कृषि बहेड़ी एसडीएम राजेश चंद्र भी और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे
