कालाढूंगी लॉकडाउन में गरीबों व असहाय के लिए एसडीएम विजय नाथ शुक्ल ने सोमवार को तहसील परिसर में खादी पूर्ति निरीक्षक व नगर पंचायत राजस्व विभागों के कर्मचारियों के साथ बैठक की एसडीएम ने लॉकडाउन अवधि में गरीब लोगों व विना राशनकार्ड बाले आसहाय को घर में ही इसके लिए प्रशासन ने होम डिलीवरी का एक्शन प्लान तैयार किया है। हर प्रतिदिन सुबह से शाम तक गरीबों को यह व्यवस्था लागू की गई है। एसडीएम ने गरीब बुजुर्ग विधवाओं की सूची बनाने के निर्देश भी हलका के आरके को दिए हैं। उन्होंने नगर पंचायत ईओ प्रतिभा कोहली व खादी पूर्ति निरीक्षक गिरीश जोशी राजस्व विभाग से आरके तिवाड़ी को एसडीएम शुक्ल ने सख्त निर्देश देते हुए कहा है कोई भी ग़रीब व आसहाय बंचित न रहे राशन से उनको घर घर राशन उपलब्ध कराए एसडीएम शुक्ल ने बताया कि अभी तक यहाँ छ: लोगो को राशन वितरण किया गया है गरीबो की लिस्ट बनाकर उनको भी राशन उनके घरों तक पहुँचाया जएगा एसडीएम शुक्ल ने कहा यह छोटा सा सेंटर है लोगो को कोई परेशानी नही होने दी जयेगी सभी तक राशन पहुँचया जएगा इस दौरान पूर्ती निरीक्षक व राजस्व की टीम ने तहसील परिसर में कुछ गरीबो को राशन वितरण किया
एसडीएम शुक्ल ने और लोगो से भी अपील करते हुए कहा कि जरूरी सामान की उपलब्धता के लिए सुबह सात बजे से एक बजे तक दुकानें खुल रही हैं, लेकिन खरीदारी के दौरान ग्रामीण सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे हैं। इसे देखते एसडीएम ने सख्त पालन करने की बात कही उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अब हर रोज ही तहसील प्रशासन गरीबो को उनका जरूरी सामान उनके घर पर ही मुहैया करा रहा है । एसडीएम शुक्ल ने कहा प्रशासन हर बक्त आपके साथ है आप सभी से अपील है आप सब लोग प्रशासन का साथ दें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर सामान पहुंचाएगा। इधर थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने गरीबो व आसहाय को मेश का हर रोज पका हुआ खाना खिला रहे है कई पुलिस कांस्टेबल को इस काम पर लगया गया है ।बैठक में आपूर्ति निरीक्षक गिरीश जोशी, राजस्व से गिरीश तिवाड़ी, आर आई राजेश कुमार, नगर पंचायत ईओ प्रतिभा कोहली, शामिल रहे। इस दौरान एसडीएम ने कहा कि सभी हल्का आरके व आर आई अपने-अपने क्षेत्रों में बेहद गरीब व विधवाओं की सूची तैयार कर लें ताकि उन्हें जरूरत पड़ने पर जरूरी सामान दिया जा सके।