एसडीएम राजेश चंद्र द्वारा लगातार किया जा रहा धान केंद्रों का निरीक्षण
ब्यूरो चीफ शाहिद अंसारी
बहेडी एसडीएम राजेश चन्द्र ने आज उपमंडी रिछा में स्थित धान क्रय केंद्र आरएफसी , एसएफसी, पीसीयू देवरनिया , नेफेड -भरपुरा ,मुझैना जागीर ,तथा डांडी हमीर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए निरीक्षण के समय सभी केंद्र प्रभारी मौजूद थे केंद्रों पर उपस्थित किसानों से धान क्रय करने के संबंध में जानकारी की गई
उपस्थित कृषकों द्वारा धान खरीद के संबंध में कोई शिकायत नहीं की गई केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह छोटे किसानों का धान प्राथमिकता के आधार पर खरीदें यदि किसी केंद्र प्रभारी द्वारा धान खरीद में लापरवाही की गयी तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी