ब्रेकिंग न्यूज़
ब्यूरो बरेली से शाहिद अंसारी
एसडीएम राजेश चन्द्र के द्वारा खाद विक्रय केंद्र-साधन सहकारी समिति का किया गया निरीक्षण
खाद विक्रय केंद्र-साधन सहकारी समिति रेत वाडा , हसन खाद भंडार मोहल्ला शाहगढ़, पंकज फर्टिलाइजर एजेंसी पंजाबी काली चौराहा तथा शिवा एजेंसी पंजाबी! कॉलोनी चौराहा का एसडीएम राजेश चन्द्र ने निरीक्षण किया। सहकारी समिति रेत वाडा पर 11:45 पर निरीक्षण के समय सचिव उपस्थित नहीं मिले।

मौके पर उपस्थित काश्तकारों से खाद वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हर कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। सचिव को समय से केंद्र पर उपस्थित होकर निर्धारित दर पर किसानों को खाद विक्रय करने हेतुनिर्देशित किया गया।
एसडीएम राजेश चन्द्र ने अन्य खाद विक्रय केंद्रों का निरीक्षण करने पर पाया गया कि यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है। स्टॉक रजिस्टर ,लाइसेंस आदि का अवलोकन किया गया। एसडीएम राजेश चंद्र के द्वारा खाद विक्रेताओं को निर्देश दिए गए निर्धारित दर पर ही खाद कृषि उत्पाद का विक्रय करें।
निरीक्षण के समय केंद्र प्रभारी कृषि रक्षा ईकाई एवं टीएसी मौजूद रहे।
