बरेली नए एस एस पी बरेली ने अचानक आकर बहेड़ी कोतवाली का किया निरीक्षण । आगामी पंचायत चुनाब व त्योहार के मद्देनजर की तैयारी रखने के निर्देश दिए वही कोतवाली में फरियादियों की समस्याओं को भी सुना।दरअसल बरेली के एस एस पी शैलेश पांडय का तबादला महराजगंज हो गया था
महाराज गंज के एस पी रोहित सजवाण को बरेली जैसे अहम जिले की जिम्मेदारी उन्हें मिली जिसके बाद उन्होंने आज बरेली के बहेड़ी कोतवाली में अचानक आ गए और कोतवाली का निरीक्षण किया ।उसके बाद एस एस पी ने बहेड़ी कोतवाली पुलिस को आगामी पंचायत चुनाव व त्योहार के मद्देनजर विशेष तौर तैयारी में लग जाने के निर्देश दिए ।वही बहेड़ी कोतवाली आये फरियादियों की समस्याओं को सुना जिसमें बहेड़ी के निवासी कफील अहमद ने शेरगढ़ के एक व्यक्ति से मिनी ट्रक खरीद लिया था
जिसका उस व्यक्ति ने मिनी ट्रक के रुपये तो पूरे ले लिए लेकिन आरोपी व्यक्ति मिनी ट्रक को कफील अहमद के नाम मे कराने में आना कानी कर रहा जिसको लेकर कफील ने एस एस पी से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की ।बहेड़ी में मेन रोड पर फैले अतिक्रमण को लेकर स्थानीय पुलिस से तत्काल अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए ।इस दौरान एस एस पी बरेली रोहित सजवाण ,एस पी देहात बरेली संसार सिंह ,सी ओ बहेड़ी रमानंद रॉय व इंस्पेक्टर बहेड़ी पंकज पंत सहित कोतवाली के समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
और आखिर में बरेली के ब्यूरो चीफ कॉर्बेट बुलेटिन न्यूज़ चैनल के शाहिद अंसारी ने एसएसपी रोहित सिंह सजवान को मुबारकबाद दी