



उप संपादक कॉर्बेट बुलेटिन
मोहम्मद जाकिर अंसारी
हल्द्वानी, नैनीताल उत्तराखंड
एस.एस.पी. नैनीताल ने किया पुलिस कार्यालय नैनीताल की शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण

आज दिनाँक 29.02.2019 को श्री सुनील कुमार मीणा (श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल) द्वारा पुलिस कार्यालय नैनीताल की प्रधान लिपिक एवं आंकिक शाखा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। वार्षिक निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा उपरोक्त शाखाओ के विगत वर्ष-2019 के समस्त अभिलेखो का गहनता से अवलोकन किया गया तो सभी अभिलेख अध्यावधिक पाये गये।


साथ ही कार्यालय कर्मचारी गणो को पुलिस नियमावली, मेडिकल/उपार्जित अवकाश एवं शासन/मुख्यालय स्तर से प्राप्त समस्त नियमावली की अद्ध्यतन जानकारियों से अपडेट रखने हेतु सामान्य निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त प्रभारी आंकिक नैनीताल को निदेशालय कोषगार मुख्यालय देहरादून से संचालित IFMS साफ्टवेयर की नयी प्रक्रियाओ से जनपदीय पुलिस कर्मचारी गणो को कार्यशाला के माध्यम से अध्यावधिक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

जिससे पुलिस कर्मचारी गणो के चिकित्सा प्रतिपूर्ति एवं यात्रा भत्ता बिल भुगतान में बाधा उत्पन्न ना हो। वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओ में साफ-सफाई उच्च कोटि की पायी गयी।
वार्षिक निरीक्षण टीम में श्री राजीव मोहन अपर पुलिस अधीक्षक नैनीताल/यातायात, श्री विजय थापा क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल श्री चन्द्र शेखर भट्ट (आशुलिपिक व0पु0अ0 नैनीताल) मौजूद रहे।

