रिपोर्टर – मोहम्मद हनीफ़

हल्द्वानी :- में सुबह से ही निकल जाते हैं निस्वार्थ समाज सेवा में सैनिटाइज करने समाजसेवी हेमंत गोनिया। अपने पुत्र वंश गोमिया के साथ आज 22 जून को प्रातः 7:00 से 10:00 तक सैनिटाइज किया। सेनीटाइज अभियान कैनाल रोड तिकोनिया तिकोनिया चौराहा,पंत पार्क, दीनदयाल पार्क ,बुद्ध पार्क, उत्तरांचल ट्रेड सेंटर,हेमकुंड कंपलेक्स,गुलाटी चिकन,जूस बार,पाल मीट सेंटर,चटवाल सेंटर, तिकोनिया चौराहे की सभी दुकानें, स्कूटर, मोटरसाइकिल, कार को सेनीटाइज किया गया
हेमंत गोनिया द्वारा अपने संसाधनों से चौराहे पर सभी लोगों ने हेमंत गोनिया के कार्यों की प्रशंसा भी की हर रोज इसी तरह सुबह से शाम तक नैनीताल जिले के भुजियाघाट पर होता है, पहाड़ को जाने वाली गाड़ियों को सैनिटाइज किया जाता है
अब तक सैकड़ों छोटे-बड़े गाड़ियों को हम सैनिटाइज कर चुके हैं। कोरोना वायरस ना फैले इस वजह से यह अभियान चलाया जा रहा है । हेमंत गोनिया का कहना है की आगे भी हर रोज ऐसे ही अभियान जारी रहेगा।
