



संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फ़ारूक़ी
कोटाबाग । व्हाट्सएप पर बच्चों को पढ़ा रहे हैं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दोहनिया कोटाबाग के अध्यापक शर्मिला आर्या, पुष्पा उपाध्याय, कमल गिन्ती, राकेश गंगवार, लॉकडाउन में बच्चे घरों पर ही रहे लेकिन उनकी पढ़ाई का क्रम ना टूटे पढ़ाई जारी रहनी चाहिए विद्यालय के नाम से व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया है ग्रुप में प्रतिदिन हाथ से लिखे नोट्स कुछ वीडियो लिंक्स पाठ्यक्रम से संबंधित वीडियो लिंक प्रश्न और उनके उत्तर एन सी ई आर टी की पुस्तिकाओं की पी डी एफ कमल गिन्ती ने बताया कि उनके विद्यालय में कुछ बच्चों के पास व्हाट्सएप वाले फोन नहीं है लेकिन हमारी कोशिश है कि जितना संभव हो सके बच्चों की शिक्षा घर में बैठे जारी रखें यह प्रक्रिया प्रतिदिन चलती है बच्चों को कहीं समस्या आने पर फोन कर लेते हैं इसका बेहतर परिणाम भी मिल रहा है अवकाश में बच्चे कुछ ना कुछ रचनात्मक गतिविधियां भी कर रहे हैं बच्चों से फीडबैक लेने के लिए उनसे किए गए कार्य की फोटो भेजने को कहा जाता है इससे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के बीच इस मुसीबत के क्षण में भी संवाद स्थापित करने की कोशिश की जा रही है छात्रों के द्वारा इसमें खूब रुचि लेकर कार्य किया जा रहा है जिसमें अभिभावकों का भी सहयोग मिल रहा है।

