
तेजपुर में आज ऑल इंडिया पोलूशन कंट्रोल सोसाइटी ने अनोखी पहल कर किया पौधारोपण।आपको बताते चलें जहां एक और पिछले दिनों देश भर में पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।

तो वही तेजपुर में ऐ आई एस एफ बटालियन में भी ऑल इंडिया पोलूशन कंट्रोल सोसाइटी के द्वारा असम प्रधान झरना देवी के नेतृत्व में, कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें रमन कतरू नेशनल युवा प्रधान मुख्यतौर पर उपस्थित रहे।














