तेजपुर में आज ऑल इंडिया पोलूशन कंट्रोल सोसाइटी ने अनोखी पहल कर किया पौधारोपण।आपको बताते चलें जहां एक और पिछले दिनों देश भर में पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।
तो वही तेजपुर में ऐ आई एस एफ बटालियन में भी ऑल इंडिया पोलूशन कंट्रोल सोसाइटी के द्वारा असम प्रधान झरना देवी के नेतृत्व में, कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें रमन कतरू नेशनल युवा प्रधान मुख्यतौर पर उपस्थित रहे।
सोसायटी की ओर से तेजपुर एआईएसएफ बटालियन में बहुत से फलदार पौधे व छायादार पौधे लगाए गए। जिसकी शुरुआत तेजपुर एआईएसएफ बटालियन के कमांडेंट श्री प्रेमानंद नाथ ने फलदार पेड़ लगाकर की। इस मौके पर संबोधत करते हुए उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन काटे जा रहे पेड़ों के कारण,आज हमारा पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है।
और भयंकर गर्मी का भी यही कारण है कि,पेड़ पौधे का ना होना,इसलिए हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।क्योंकि हमारे देश की आबादी 130 करोड़ के लगभग है अगर हर व्यक्ति एक पेड़ पौधा लगाएगा तो हमारे देश में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी। जिस तरीके से आए दिन देखा जाता है कि लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण मर जाते हैं।
और मृत्यु दर बढ़ता चला जा रहा है।ऐसे में अगर हर एक व्यक्ति एक पौधा लगाएगा तो मानो उस से कितनी ऑक्सीजन मिलेगी।और कितने लोगों को जीवन मिलेगा, इसलिए हर आदमी को एक पौधा लगाने का संकल्प जरूर लेना चाहिए। प्रधान झरना देवी जी ने अपने संबोधन में कहा कि आल इंडिया पोलूशन कंट्रोल सोसायटी हमेशा से ही समाज सेवा का काम करने के लिए तैयार रहती है।और किसी भी कीमत में पर्यावरण को दूषित नहीं होने देंगे।