
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फ़ारूक़ी
कालाढूंगी रोजा इफ्तार के बाद तेज आंधी-तूफान ने मचाई तबाही । करीब 10 मिनट के आंधी-तूफान के बीच बारिश भी हुई और ओले भी गिरे। कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन बिजली के तार और पेड गिरने की कई घटनाएं हुई हैं। और लाइट पूरी तरह से प्रभावित हुई हैं और जिले के कई हिस्सों में भी ओले खूब गिरे। आंधी एवं तूफान से कालाढूंगी में तेज धूल भरी आंधी आई। एक तो लॉक डाउन की मार झेल रहे किसान ऊपर से कुदरत की इस आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने के कारण किसानों की खेतों मांढी हुई फसल की चिंता बढा़ दी साथ ही आम लीची मालिको की फसलों काफी नुकशान हुआ है । तेज आंधी में गनीमत रही कि लॉक डाउन होने के कारण बाजारो में सन्नाटा पसर और पूरी तरह बाज़ार बंद है । तूफान इतना तेज गति पर था कि मकानों की टिन की चादरे भड़भडाहट ने रोंगटे खड़े कर दिए और कई स्थानों पर टिनशैड उड़ गए। होडिंग्स धराशायी हो गए। कामोल ,बैलपड़ाव चकलुआ , पूरनपुर एवं नया गाव में आंधी एवं बारिश के साथ ही ओलावृष्टि पडने की खबर आ रही है।

