कंटेन्मेंट जोन में शाशन प्रशाशन की अनुमति बिना प्रवेश प्रतिबन्धित
रिपोर्टर अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी से वैश्चिक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने पर शासन प्रशासन के द्वारा कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं वहीं दूसरी ओर संक्रमण ना फैले सुरक्षा की दृष्टि से शासन प्रशासन के द्वारा कन्टेन्टमेंट जोन से किसी व्यक्ति को बाहर जाने एवम बाहरी व्यक्ति के आने पर प्रतिबंधित किया गया है यदि किसी व्यक्ति को अति आवश्यक कार्य हो इससे पूर्व व्यक्ति द्वारा शासन प्रशासन के द्वारा अनुमति लेना अनिवार्य है इसके साथ ही मंगलपड़ाव चौकी इंचार्ज कैलाश नेगी के द्वारा बताया गया कि सरकार की गाइड का पालन करते हुए यदि किसी व्यक्ति को अति आवश्यक कार्य से जाना है पहले व्यक्ति शासन प्रशासन से अनुमति अवश्य दें यदि कोई भी व्यक्ति लॉक डाउन एवं सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ शासन प्रशासन के द्वारा कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी
एवं मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज के द्वारा यह संदेश मुनादी के द्वारा आम जनता तक पहुंचाया गया वहीं दूसरी ओर अब्दुल्ला बिल्डिंग के सामने दिहाड़ी मजदूरों के द्वारा समूह में एकत्रित होना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करना फेस मास्क का प्रयोग ना करना इसको लेकर भी मुनादी करवाई गई एवं जनता से अपील की गई है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर फेस मास्क अवश्य लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं भीड़ में एकत्रित हो एवं अति आवश्यक कार्य होने पर ही घरों से बाहर निकले अनावश्यक रूप से बाहर न घूमे घर पर रहें स्वस्थ रहें 2 गज की दूरी फेस मास्क जरूरी स्लोगन के साथ आज बाजार क्षेत्र एवं बरेली रोड में मुनादी करवाई गई