कंट्रोल धारक और अधिकारियों की नहीं होगी अब खैर जानें पूरी खबर
रिपोर्ट मो0 ज़ाकिर अंसारी हल्द्वानी
हल्द्वानी में आज सामाजिक संगठन सच के साथ आया सामने उठाई मांग।गरीबों का राशन हड़पने वाले अधिकारियों की खैर नहीं,सामाजिक संगठन सच के साथ उन अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग करेगा जो गरीबों के राशन पर नजर गड़ाए बैठे हैं, और कंट्रोल धारकों पर भी नजर है सामाजिक संगठन की।
सामाजिक संगठन जनता से अपील करता है! आपके आसपास कोई भी राशन विक्रेता या प्राइवेट नौकरियों में छोटे वर्करों पर बेवजह अत्याचार नाराजगी तरीके से कार्य ले रहा है!
तो तुरंत सामाजिक संगठन सच को खबर कर सकते हैं! आचार संहिता का पालन करते हुए उन अधिकारियो को सस्पेंड करने की मांग की जाएगी! और उचित कार्यवाही कराई जाएगी।