रिपोर्टर पंकज सक्सेना
हल्द्वानी में पिछले कई महीनों से वंदे मातरम ग्रुप लोगों की लॉक डाउन के चलते मदद करता आ रहा है दिन-रात लोगों की सेवा कर रहे वंदे मातरम ग्रुप ने आज बीएसएनएल कार्यालय में जाकर वहां पर रह रहे मजदूरों को राशन और किट वितरण की वही बीएसएनएल ग्रुप के द्वारा ही सभी का स्क्रीनिंग टेस्ट भी किया गया वहीं वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेंद्र दानू का कहना है कि हम लोग लॉक डाउन से अब तक पूरे हल्द्वानी शहर की आशा है और गरीब लोगों को राशन और किट वितरण करते आ रहे हैं
आज हम लोगो को यह मालूम चला कि बीएसएनएल कार्यालय में लगभग 30 मजदूर जिन्हें पिछले 7 महीने से वेतन नहीं मिला है भूख की कगारी के कारण परेशान हो रहे हैं वही हमारी संस्था ने इन लोगों को ढूंढ कर आज राशन वितरण किया जिसके बाद यह लोग काफी खुश नजर आए
वन्दे मातरम् ग्रूप ने बीएसएनएल के श्रमिकों को राशन वितरण किया जिनकी पिछले 1 साल से सेलरी नही मिली है ऐसे 30 परिवारों को राशन वितरण किया गया साथ ही महिलाओं को सेनिटरी पैड, हाथों से बने मास्क, जरूरतमंद लोगों को दवाइयाँ भी दी जा रही है ! इस मौके पर
शैलेंन्द्र सिंह दानू
भावना आर्य
शरतपाल आर्य
प्रदीप गौतम
वीर जोशी
हिमांशु पांडे
हेमंत प्रसाद आर्य
पुष्पा पाँगती आदि लोग मौजूद थे