संवाददाता मुस्तज़र फारूकी

कालाढूंगी थाना अंतर्गत देर रात्रि पुलिस के उप निरीक्षक गगनदीप सिंह तथा कॉन्स्टेबल जगबीर सिंह द्वारा अभियुक्त निवासी ग्राम गुलजारपुर बंकी थाना कालाढूंगी को 63 पाउच करीब 30 शराब कच्ची बरामद कर ग्राम गुलजारपुर से गिरफ्तार कर एफआईआर नंबर -106/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया शुक्रवार की रात्रि में कालाढूगी पुलिस के उप निरीक्षक गगनदीप सिंह तथा कांस्टेबल जगबीर सिंह ने एक हिस्ट्रीशीटर को पांच जिंदा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा इसी टीम ने ग्राम गुलजारपुर बंकी थाना कालाढूंगी निवासी एक व्यक्ति को 63 पाउच कच्ची शराब के साथ गुलजारपुर से गिरफ्तार किया। वहीं गिरफ्तार किए गए गुलजारपुर बंकी निवासी हिस्ट्री शीटर के पास से 12 बोर के 3 तथा 315 बोर के दो कारतूस मिले। उसे गुलजारपुर बंकी तिराहे से गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ धारा 25 शस्त्र अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया। यह हिस्ट्रीशीटर पूर्व में थाना कालाढूंगी थाना बनभूलपुरा थाना मुखानी से जेल जा चुका है। तीसरी घटना में कांस्टेबल राजकुमार व अमित देवरानी ने हल्द्वानी के गांधीनगर थाना बनभूलपुरा को गुलजारपुर बंकी तिराहे से 4 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति भी हल्द्वानी कोतवाली से एनडीपीएस एक्ट में तेल जा चुका है।एसआई गगनदीप सिंह मय कॉस्टेबल जगबीर सिंह द्वारा अभियुक्त निवासी गुलजारपुर बंकी थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल को मय 05 कारतूस जिसमें 12 बोर के 03 तथा .315 बोर के दो कारतूस गुलजारपुर बंकी तिराहे से बरामद कर गिरफ्तार एफआईआर-107/21 धारा 25 शस्त्र अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया। जो कालाढूंगी थाने का H S भी है पूर्व में थाना कालाढूंगी थाना बनभूलपुरा थाना मुखानी से जेल जा चुका हैइधर कॉस्टेबल राजकुमार व कॉस्टेबल अमित देवरानी द्वारा अभियुक्त निवासी गांधीनगर थाना बनभूलपुरा जिला नैनीताल को गुलजारपुर बंकी तिराहे से मय04 लीटर कच्ची शराब बरामद कर गुलजारपुर बंकी से गिरफ्तार एफआईआर-108/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कराया गया। जो पूर्व में थाना हल्द्वानी से एडीपीसी एक्ट में भेजा जेल
