कब्रिस्तान की बाउंड्री का किया शिलान्यास
रिपोर्टर :मोहम्मद उस्मान अंसारी
खटीमा आज दिनांक 6 अप्रैल 2021 को ग्राम सभा पंडरी में क्षेत्रीय लोकप्रिय विधायक माननीय सौरभ बहुगुणा के द्वारा पंडरी के कब्रिस्तान , की चारदीवारी गेट टाइल्स निर्माण कार्य हेतु शासन द्वारा स्वीकृत कराई गई धन राशि. 66 . 97 लाख का शिलान्यास क्या और कई अन्य रोडो का उद्घाटन किया वहां उपस्थित समस्त ग्रामवासी क्षेत्र की सम्मानित जनता व समस्त कार्यकर्ताओं ने माननीय विधायक के द्वारा कराए गए कार्यों की सराहना की
और आने वाले समय में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का वादा किया वहीं माननीय विधायक ने सितारगंज विधानसभा को उत्तराखंड की सबसे विकसित विधानसभा बनाने का वादा किया।
वहां उपस्थित ईसमाइल प्रधान पति पंडरी. पूर्व प्रधान ताहिर मलिक गोरीखेड़ाः पूर्व गन्ना समिति चेयरमैन उपकार सिंह बल .जिला पंचायत सदस्य जावेद मलिक ब्लाक प्रमुख पति बलविंदर सिंहः .आमिल मलिक सलीम मलिक .जाहिद मलिक आजम मलिक जियाउल मलिक आदि मौजूद रहे
और आने वाले समय में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का वादा किया वहीं माननीय विधायक ने सितारगंज विधानसभा को उत्तराखंड की सबसे विकसित विधानसभा बनाने का वादा किया।
वहां उपस्थित ईसमाइल प्रधान पति पंडरी. पूर्व प्रधान ताहिर मलिक गोरीखेड़ाः पूर्व गन्ना समिति चेयरमैन उपकार सिंह बल .जिला पंचायत सदस्य जावेद मलिक ब्लाक प्रमुख पति बलविंदर सिंहः .आमिल मलिक सलीम मलिक .जाहिद मलिक आजम मलिक जियाउल मलिक आदि मौजूद रहे
वहां उपस्थित ईसमाइल प्रधान पति पंडरी. पूर्व प्रधान ताहिर मलिक गोरीखेड़ाः पूर्व गन्ना समिति चेयरमैन उपकार सिंह बल .जिला पंचायत सदस्य जावेद मलिक ब्लाक प्रमुख पति बलविंदर सिंहः .आमिल मलिक सलीम मलिक .जाहिद मलिक आजम मलिक जियाउल मलिक आदि मौजूद रहे
