रिपोर्टर शाहनवाज मलिक

समाज कल्याण के कार्यों में लगी रहने वाली शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था रज़ा वेलफेयर सोसाइटी ने लॉकडाउन से उपजे हालातों से निपटने में शहर वासियों की हमेशा सहायता की है वह चाहे ग़रीबों को राशन वितरण हो, ग़रीब बेटियों की शादी का मसला हो या फिर ग़रीब रोगियों के इलाज की व्यवस्था करना, सोसाइटी ने हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लिया है। अब एक बार फिर सोसाइटी लॉकडाउन से शहरवासियों की बिगड़ी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कार्य करने जा रही है। जी हाँ, सोसाइटी के हल्द्वानी उजाला नगर स्थित कार्यालय में सोशल डिस्टेसिंग के साथ हुई बैठक में सोसाइटी के ज़िम्मेदारों ने यह निर्णय लिया है कि शहर में बहुत ही सस्ती फीस लेकर नर्सरी से स्नातकोत्तर तक की कोचिंग दिलाई जाये जिससे की माँ-बाप तथा अभिभावकों का आर्थिक बोझ कुछ हद तक काम किया जा सके। इंग्लिश स्पीकिंग और कंप्यूटर क्लासेज की भी व्यवस्था की गयी है सोसाइटी ने फैसला किया है कि नर्सरी से कक्षा 8 तक मात्र 350 रूपये में तथा कक्षा नौ से स्नातकोत्तर तक 500 रूपये प्रति विषय में कोचिंग ( हिंदी और इंग्लिश माध्यम दोनों) उपलब्ध कराई जाये, जिसके लिए सोसाइटी ने उच्च शिक्षित शिक्षकों से संपर्क किया है जिनमें पीएचडी, यूजीसी नेट जैसी परीक्षाएं उत्तीर्ण शिक्षक हैं जो कि बिना किसी स्वार्थ के समाज कल्याण के इस कार्य में सोसाइटी से जुड़ने को तैयार हुए हैं। सोसाइटी के उजाला नगर स्थित कार्यालय में कोचिंग के लिए पंजीकरण की व्यवस्था कर दी गयी है। पंजीकरण सोसाइटी की वेबसाइट https://razawelfaresociety.org/ पर भी किया जा सकता है तथा कक्षाएं लॉकडाउन के बाद सरकार द्वारा अनुमति मिलने के पश्चात प्रारम्भ कर दी जाएंगीं। बैठक में सोसाइटी के अध्यक्ष मसरूर अहमद सिद्दीकी, सिराज खान, जावेद रज़ा, आबिद रज़ा, रिज़वान खान, मेराज अज़हरी, फैसल खान और मोहम्मद अहमद आदि उपस्थित थे।
पंजीकरण की फीस 50 रूपये है।
अधिक जानकारी के लिए आप हमसे नीचे दिए गए मोबाइल नम्बरों पर कांटेक्ट कर सकते है।
9411138690
8881199992
9927713786
