रिपोर्ट ज़फर अन्सारी लालकुआं अपडेट मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी हल्द्वानी,क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने की वार्ता,करंट से युवक की मृत्यु पर उचित मुआवजे को लेकर पिछले 3 घंटे से धरने पर बैठे थे परिजन और क्षेत्रवासी,विद्युत विभाग ने संवेदना व्यक्त करते हुए 50 हजार रुपए नगद और 50 रुपए हजार बाद में देने का किया वादा,














