हल्द्वानी करणी सेना उत्तराखंड द्वारा रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी के समर्थन के क्रम मे महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन किया क्योकि हाल ही में रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी को महाराष्ट्र में घटित हुई घटनाओं जैसे पालघर में साधु संतों की हत्या, मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत की हत्या एवं अन्य केसो में महाराष्ट्र सरकार से बार-बार सवाल पूछे जाने के विरुद्ध द्वेष भावना के तहत कार्यवाही करते हुए महाराष्ट्र सरकार द्वारा उनहे गिरफ्तार किया गया है, जोकी सीधा-सीधा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है एवं आपातकाल की याद दिलाता है। इसी के विरोध स्वरूप करणी सेना उत्तराखंड ने महाराष्ट्र सरकार का पुतला दहन किया । इस कार्यक्रम में-चन्दन सिहं नेगी( प्रदेश अध्यक्ष), विवेक (प्रदेश संगठन महांमंत्रीं)तिवारी , विशन कश्यप(कुमाऊं मण्डल उपाध्यक्ष) , संजय कश्यप ( जिलाध्यक्ष)देवेंद्र कश्यप ,तरूण कश्यप, मुकेश श्रीवास्तव, संजय साहू, कृष्णा साहू ,सूर्य प्रताप ,चद्रशेखर मौर्या आदि उपस्थित रहे।