
बनभूलपुरा कर्फ्यू को और मिले छूट एन. एस. यु. आई. जिला सचिव
हल्द्वानी एन. एस. यु. आई. जिला सचिव नाजिम अंसारी ने डी.एम साहब से अपील करते हुए कहा कि बनभूलपुरा में लगे कर्फ्यू को अब हटा दिया जाए ओर जो पूरे देश मे नियमित रूप से लॉकडाउन है उसको लागू किया जाए बनभूलपुरा की जनता पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन कर रही है
ओर डी एम साहब द्बारा जो 3 घंटे का समय आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए दिया गया है उसको बड़ा दिया जाए क्योंकि सेहरी में आधी रात को उठकर रोज़ा रखा जाता है फिर नमाज़ पड़कर क़ुरान की तिलावत करने के बाद रोजदार सो भी जाता है जब तक आपके ये 3 घंटे का समय समाप्त हो जाएगा
या फिर दो चरणों में 3 घंटे सुबह 3 घंटे शाम को वक़्त दिया जाए उन 3 घण्टो को शाम 4 बजे से 7बजे तक किया जाए ताकि रोजदार धूप से बचकर अपनी जरूरत की सामग्री को खरीद सके
आपको बनभूलपुरा की जनता भरोसा दिलाती है की इसी तरह से लॉकडाउन के नियमो का नियमित रूप से पालन करेगी

