
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फ़ारूक़ी
कालाढूंगी हल्द्वानी। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण समाजसेवी अरमान मिकरानी ने प्रशासन से अपील की है कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र बनभूलपुरा मे रमजान के चलते व लोगों की जरूरत को देखते हुए कर्फ्यू में तीन घंटे सुबह व एक घंटे शाम छूट की मांग की है जिससे रोजादार अपने रोजा इफ्तार से पहले लोग अपनी जरूरत की खाघ सामग्री खरीद सके


इन कोरोना वायरस की दहशत जैसी बीमारी में लोगो को मनुष्य को जीवित रहने के लिए दो वक्त की रोटी की भी आवश्यकता होती है। लॉक डाउन के कारण खासकर वो लोग लाचार हो गए है जो चाय ठेला पान, नाई की दुकान, चुडिय़ां बेचने वाली महिलाए सहित दिहाड़ी मजदूर रोज कमाकर अपना पेट भरते व परिवार का पालन पोषण करते है। लॉक डाउन के कारण मजदूर भी कही जा नहीं पा रहे है। लोगों के पास राशन नहीं होना या पैसे नहीं होना जैसी गंभीर समस्या देखी जा रही है ।
