रिपोर्टर, अतुल अग्रवाल,हल्द्धानी
कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में पुलिस बल प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में
हल्द्धानी के लाईन नम्बर 8 में रविवार को प्रशाशन शाशन एवम पुलिस द्वारा कुछ व्यक्तियो को कोरोनटाइन के लिये मोतीनगर ले जाने को लेकर हंगामे के बाद प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने सभी उच्चाधिकारियों एवम खुफिया रिपोर्ट के आधार पर बनभूलपुरा छेत्र में कर्फ्यू लगाने के आदेश पारित कर दिए
जिसके बाद प्रशाशन ने मुख्यमंत्री के आदेशों को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया
वही आज प्रशाशनिक अधिकारियों , पुलिस प्रशाशन के अधिकारियों एवं भारी पुलिस बल के साथ कर्फ्यूग्रस्त छेत्र में मुनादी की गई कि कोई भी व्यक्ति घरों से बाहर न आये
इनकी सुविधा के लिये मेडिकल की दुकान , दूध , सब्ज़ी अन्य खाद्यय सामग्री बच्चों के लिये आवश्यक वस्तुये घरों पर ही मुहैय्या कराई जायेगी
आप सभी लोग अपने घरों में ही रहे शाशन , प्रशाशन बार बार मुनादी कर कर्फ्यूग्रस्त छेत्र की जनता से लगातार संपर्क बनाये हुये है
दौरे के दौरान एसएसपी सुनील कुमार मीणा , सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह, एस डी एम विवेक रॉय, कोतवाल,CO, बनभूलपुरा थाना इन्चार्ज सुशील कुमार, कालाढुंगी इन्चार्ज महन्त , मुखानी इन्चार्ज भगवान मेहर, एवम कई थानों और चौकी इंचार्ज मौजूद थे