
रिपोर्टर मो० अरशद
हल्द्वानी बनभूलपुरा क्षेत्र कोविड -19 के परिप्रेक्ष्य में लॉकडाउन के चलते संक्रमित एरिया में बिना पास प्रवेश वाहन किया गया सीज जैसा कि आपको बताते चलें कि कोरोना वायरस के चलते बनभूलपुरा पुरा क्षेत्र पूर्ण रूप से सील किया गया है जिसमें किसी भी अनावश्यक वाहन पर आने और जाने पर पूर्ण रूप से लगी है रोग जिसके चलते कुछ लोग इसका उल्लंघन करते भी देखे गए थानाध्यक्ष बनभूलपुरा द्वारा कैमू स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिसके चलते एक कार संख्या यूके 04 एबी 6262 आती दिखी जिस को रोककर पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई और गाड़ी का पास मांगा गया मगर वाहन पास दिखाने में असमर्थ रहा जिसके चलते एस आई मंगल और बनभूलपुरा की पुलिस टीम ने गाड़ी को कब्जे में लेकर बनभूलपुरा थाने में लाकर कार को सीज कर दिया और चालक को हिदायत देकर छोड़ दिया गया

जिस तरीके से कोरोना वायरस के चलते बनभूलपुरा को 5 सेक्टरों में बांटकर उसको सील किया गया है हर सेक्टर पर पुलिस गहनता से नजर रखे हुए हैं कोई भी बाहर से आने या बनभूलपुरा क्षेत्र से जाने वाले पर कड़ी नजर रखे हैं तो दूसरी तरफ रैपिड एक्शन फोर्स को भी पूरे क्षेत्र में तैनात किया गया है जिसके चलते पूरे बनभूलपुरा क्षेत्र पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस अपनी नजर गड़ाए हैं बनभूलपुरा एस ओ सुशील कुमार का कहना है बनभूलपुरा क्षेत्र के हर कोने कोने पर नजर जमाए बैठे हैं किसी को भी अनावश्यक आने जाने नहीं दिया जाएगा और जिसको किसी चीज की आवश्यकता है और उसको आने जाने की जरूरत पड़ रही है तो हम उसको आने-जाने भी दे रहे हैं बनभूलपुरा एस ओ सुशील कुमार ने बताया बिना पास दौड़ा रहे वाहन संख्या यूके 04 एबी 6262 जिसको विधुत विभाग ने 22 मार्च तक पास जारी किया था जिसको लगाकर अफसर अली पुत्र सखावत अली कार को बेखौफ दौड़ रहा था। चेकिंग के चलते पकड़ कर चालक को हिदायत देकर छोड़ा गया और साथ ही वाहन को सीज कर दिया गया है।
