
अतुल अग्रवाल
हल्द्वानी नैनीताल

आज दिनाँक 24 फरवरी को कांग्रेस ने हल्द्वानी मैं बैठक कर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा शराब को सस्ता करने की प्रदेश सरकार की घोषणा पर वार्ड नo 37 में लालटेन यात्रा को लेकर पार्षद बिद्या देबी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट व काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने सभा को सम्बोधित करते हुऐ कहाँ प्रदेश सरकार की नीतियों से जनता परेशान स्वास्थ शिक्षा सफर महंगा शराबी सस्ती है युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहा सरकार अच्छे दिन अच्छे दिन चिल्ला रही है ।
साहू ने 26 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष डॉ.इन्दिरा ह्रदेश जी अगवाई में होने वाली लालटेन यात्रा को सफल बनाने का आवाहन भी किया।


हल्द्वानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व काग्रेस प्रदेश महासचिव गोविन्द बिष्ट ने कहा दुमवदुग्वा व हल्द्वानी विकास डॉ.इन्दिरा ह्रदेश ने किया अब बारी है उनको प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाने की । श्री बिष्ट ने 26 को हल्द्वानी की सड़कों में जनसैलाब उमड़ेगा जिससे सरकार हिल जायेगी।अगर सरकार ने अपना रबैया नही बदला

बैठक का संचालन पूर्व छात्र संघ अध्यक्षक (द्वाराहाट ) हरीश आर्य जी ने किया, बैठक में प्रमुख रूप से अलका आर्या कमला देबी मन्नू गोस्वामी अनुज कुमार नवीन प्रसाद गोपाल ब्रजवासी विधानसभा सचिव युवा कांग्रेस,रवि आर्या पंकज अधिकारी,भरत चौहान,कन्नू कोहली,भावना रावत ,सरस्वती देबी गीता देबी बीना देबी मीना आर्या पंकज कुमार समेत सैकड़ो लोग थे।
