
संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का पहली बार कालाढूंगी पहुँचने पर कांग्रेस कमेटी के कार्यकताओ ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का मुख्य बसस्टैंड पर फूलों के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी के साथ तमाम बड़े नेताओं भी उनके काफिले के साथ मौजूद थे और प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए हुए थे। उनके साथ कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता प्रदेश प्रभारी के काफिले के साथ हल्द्वानी रवाना हो गए। मुख्य बसस्टैंड पर सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एकजुटता और भीड़ को देखकर देवेंद्र यादव के साथ ही बड़े नेता काफी उत्साहित दिखे जैसे ही प्रभारी यादव कालाढूंगी के मुख्य बसस्टैंड पहुँचे तो कांग्रेस के नेताओं ने उनका स्वागत किया। पहली बार अगवान पर प्रभारी के स्वागत को के लिए कार्यकताओ की भीड़ लगी रही। इस दौरान दीप चन्द्र सती, गिरीश भट्ट, भगवती जोशी, नदीम अहमद, जलील अहमद, राजकुमार पांडेय, विक्रम सामंत, क़ादिर हुसैन, वकील अहमद, आसिफ रज़ा, आदि सैकड़ो कार्यकताओ मौजूद थे।

