संपादक मुस्तज़र फारूकी

कालाढूंगी वार्ड नंबर तीन निवासी शराफत व उनका पुत्र सहरुन थाना क्षेत्र झलुवाझाला अपने वाइक से राजमिस्त्री का कार्य कर लौट रहे तभी लगभग आठ युवकों ने शराब के नशे में धुत वाइक पर सबार दोनो लोगो की बाइक रोक उनकी जमकर धुनाई लगा दी साथ ही गली गलौच मारपीट जानसे मारने की धमकी देकर मोके से फरार हो गए किसी तरह दोनो युवकों ने अपनी जान बचाकर कालाढूंगी समुदायक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे जिसमे एक युवक को गुम चोटे भी आई है, मालूम हो कि आठो नशेड़ी पास के बोर नदी के किनारे में शराब पीकर अपनी बाइक से सवार शराबी युवक ने पहले तो उनको रोका फिर नाम पूछने लगे और देखते ही देखते दोनो युवकों के साथ मारपीट करने लगे उनका बिरोध करने पर दोनों युवकों लात घुसे से घायल कर मोके से भाग निकले जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 3 निवासी सराफत व उनका पुत्र सारून अपने राजमिस्त्री का काम से लौट रहे थे तभी उनको झलुवाझाला के पास शराब के नशे में धुत आठो युवकों ने उनकी वाइक रोक उनके साथ अभद्रता कर गाली गलौज कर मारना पीटना शुरू कर दिया सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया मोके पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए जिसके बाद दोनो युवकों ने कालाढूंगी थाने में तहरीर देकर उन लोगो के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है, इधर इस मामले में पुलिस के द्वारा सभी आठो शराबी बाइक सवार युवकों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है पूरा मामला कालाढूंगी थाना क्षेत्र के हल्द्वानी वाईपास मार्ग का बताया जा रहा है,पीड़ित शराफत ने तहरीर में कहा कि यह लोग शराब के नशे में एक समुदाय के लोगो को गाली गलौच कर कह रहे कि तुम कोरोना फैलाने आये थे इसका विरोध करने पर उन लोगो ने बिना कहे सुने मारपीट कर मोके से भाग गए।
