कालाढूंगी कालाढूंगी वार्ड नंबर 4 निवासी कमरुद्दीन ने नगर पंचायत अध्यक्ष व उसके साथ छः और अन्य लोगो के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मारपीट, गालीगलौज जानसे मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया है। 3 दिसंबर की देर रात कमरुद्दीन कालाढूंगी छोटी हलद्वानी वार्ड नंबर एक में पत्रकार के भाई के पार्टी में शामिल होने गया था। वहाँ पर मौजूद संजू वालिया राजीव वालिया विनोद कत्यूरा सरवर लगभग 10 से 15 लोगो ने षडयंत्र रच कमरुद्दीन के साथ मारपीट व गलौच करते हुए जानसे मारने की धमकी भी दी जिसके बाद कमरुद्दीन किसी तरह अपनी जान बचाकर कालाढुंगी थाने पहुँचे और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया था। जिसके बाद इस मामले में कमरुद्दीन ने तरहरीर थाने में दी है। जिसमे पुलिस द्वारा छः लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।कमरुद्दीन ने कालाढूंगी थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है। उनके वह अपने सहयोगी पत्रकार प्रकाश नैनवाल के भाई की पार्टी में शामिल होने गया थ। तभी अचानक बोखलाए राजीव वालिया संजू वालिया के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा ने कमरुद्दीन के साथ मारपीट बकर दी। कमरुद्दीन ने तहरीर देकर नगर पंचायत अध्यक्ष पर मोबाइल तोड़ने व मोटरसाइकिल छतिग्रस्त व जानसे मारने की धमकी के साथ साथ आगे देख लेने की बात कही है। साथ ही उसके साथ गालीगलौज की गई। इस दौरान मेरे और मेरे पिताजी के खिलाफ गंदी गंदी शब्दों का इस्तेमाल करने के साथ ही गालियां दी गईं।पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बही नगर पंचायत अध्यक्ष सहित छः लोगों के खिलाफ लड़ाई झगड़ा मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

