कालाढुंगी नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार बोर्ड की बैठक तो हुई पर उसमें वार्ड चार की जनता ने सभसाद पति मुस्तज़र फारूकी से वार्ड में रोड डालने की मांग की थी लेकिन इससे नाराज वार्ड चार के सभासद पति मुस्तज़र फारूकी ने धरना प्रदर्श की चेतावनी दी है सभसाद पति ने कहा कि वार्ड 4 की जनता की मांग के बाद भी वार्ड की उपेक्षा की जा रही है जबकि पिछले वर्ड की बैठक में वार्ड तीन में पार्क में बनाई गई मूर्ति प्रस्ताव से पहले ही पार्क में मूर्ति बना डाली थी। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने एसडीएम को सौंपे पत्र में एक माह के अंदर जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
फारूकी ने कहा कि नगर में विकास कार्य के नाम पर कमीशनखोरी हो रही है। शिकायत के बाद भी इसकी जांच नहीं की जा रही है और न ही दोषियों पर कार्रवाई हो रही है। सभासद पति फारूकी ने कहा कि स्वच्छता अभियान के नाम शासकीय धन की लूट हो रही है। नगर में अधिकांश नालियां जाम हैं, वार्डों में कूड़े का ढेर लगा हुआ है। फारूकी ने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है।

