कालाढूंगी एसएसपी के निर्देश जिले में चलाए जा रहे अबैध नशे के कारोबार पर कालाढूंगी पुलिस ने लगातार शराब माफिया के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है अभी तक पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान कच्ची शराब बनाने बाले और बचने बालो व अबैध कच्ची शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है शनिवार को कालाढूंगी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर गडप्पू के अंदर जंगल में कच्ची अबैध शराब बना रहै दो लोगो को पुलिस ने धर दबोचा पुलिस द्वारा दबिश दी गई इसके उपरांत जंगल में कच्ची शराब बनाने वाले गुरमीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह व बलवीर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासीगण ग्राम चनकपुर बरहेनी थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर व अन्य माफिया जंगल की झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए कालाढूंगी पुलिस द्वारा मौके से दो मोटरसाइकिल नंबर- यूपी 31 डी 2400 व UA06 ए 3665 तथा दो ड्रम, दो पतीले,एक हैंडपंप,लोहे के पाइप,15 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई पुलिस द्वारा मौके पर करीब 2000 लीटर लहन नष्ट भी किया गया आरोपी गुरमीत व बलवीर उपरोक्त के विरुद्ध एफ आई आर नंबर-108/2020धारा 60 (2)आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया अभियुक्त गणों की तलाश की जारी रही है। इस दौरान छापामार पुलिस टीम एसआई भूपाल राम पौरी
एसआई नितिन बहुगुणा,
एसआई जगदीप सिंह,
कॉन्स्टेबल प्रकाश सिंह, लखविन्दर सिंह मोहम्मदअकरम,
किशन नाथ आदि शामिल थे
फिर एक बार कालाढूंगी पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। दिन हो या रात सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई की जा रही है और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि गड्डपू के जंगलों में शराब तस्करो द्वारा अवैध तरीके से कच्ची शराब की भट्टी लगाकर माफिया द्वारा इलाके में बेची जा रही है। इस मामले में तुरंत पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान आरोपीगुरमीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह व बलवीर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासीगण ग्राम चनकपुर बरहेनी थाना बाजपुर जिला उधम सिंह आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कालाढूंगी पुलिस द्वारा लॉक डाउन मे अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।पुलिस द्वारा 5 दर्जन अवैध शराब माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।