कालाढुंगी कोरोना वाइरस के कारण पूरे उत्तराखंड में कर्फ्यू के छटे दिन भी सुबह 7 बजे के समय से जरूरी वस्तुएं खरीदने की छ: घण्टे की ढील के बाद कर्फ्यू जारी रहा। इस दौरान पुलिस द्वारा नगर में आने जाने वाले व्यक्ति पर पूरी नजर रखी जा रही है। शुक्रवार को कालाढूंगी पुलिस द्वारा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवीपुरा के चौकीदार आनंद राम पुत्र बच्ची राम 55 वर्ष निवासी रतनपुर चकलुवा थाना का कालाढूंगी पुलिस पर 112 पुलिस हैल्प नबर पर सूचना दी गई कि उसके घर में खाने के लिए कुछ नहीं है और उन्होंने साथ मे यह भी बताया उनका कोई बेटा भी नही है । इस सूचना पर कालाढूंगी पुलिस द्वारा उसके घर जाकर कुछ खाद्य सामग्री पहुंचाई गई जिस पर आनंद राम द्वारा कालाढूंगी पुलिस का धन्यवाद किया गया इसके अलावा भी गप्पू चौकी के पास झोपड़ी में रहने वाले छोटेलाल को भी कालाढूंगी पुलिस द्वारा खाद्य सामग्री पहुँचाई गई इसके अलावा बे सहारा सड़क किनारे बैठे असहाय व्यक्तियों का मैस से रोज खाना खिलाया जा रहा है जिस से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है
इसके अलावा सुबह के समय डाॅक्टरों की टीम ने लोगो के घर घर जाकर चेकव किया इस दौरान पुलिस भी गरीब लोगों पर खाने की अवश्य चीजें की लगातार निगरानी बनाई रखी जा रही है
एसएसपी राम सिंह मीणा ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया कर्फ्यू लगातार जारी है खाद्य सामग्री व सब्जी फलो को खरीदने लिए जनता को 2 घण्टे का समय दिया जा रहा है लेकिन आज 27 मार्च को सुबह 7 बजे से 1 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है
उन्होंने यह भी कहा पुलिस द्वारा लाउड स्पीकरों के जरिये जनता को अपने घरों से बाहर ना निकलने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जनता द्वारा भी इस भयानक बीमारी को ध्यान में रखते हुए गरीब व जरूरतमंदों की मदद के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पूरा साथ दिया जा रहा है। जिले में कर्फ्यू दौरान जनता को कोई मुश्किल नहीं आने दी जा रही।
रोजाना प्रयोग में आने वाली वस्तुएं सब्जियां, फल, दूध, आटा, दालों के अलावा मेडिकल दवाइयां आदि के प्रबंध मुकम्मल किए गए है। कई जगहों पर पुलिस द्वारा घर-घर सामान मुहैया कराया जा रहा है सभी खाने की वस्तुएं पोहचाई जा रही वही पुलिस ने जरूरतमंदों को खाने की अवश्य वस्तुओं को बे सहारा व ग्रामीण इलाकों में भी घर-घर पहुंचाई जा रही है। कालाढूंगी थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत द्वारा अपनी निगरानी में गरीब व जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन व रोजाना प्रयोग वाला सामान मुफ्त बांटा जा रहा है।और साथ ही तमाम गरीब लोगों को मेश का खाना खिलाया जा रहा है।