
कॉर्बेट बुलेटिन संपादक मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी एसएसपी के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे अबैध नशे के कारोबार पर कालाढूंगी पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान कच्ची शराब की तस्करी कर रहे तीन लोगों को चकलुवा जंगलों से गिरफ्तार किया है। उनके पास से 304 पाउच करीब 150 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है।पुलिस ने अवैध तरीके से शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। कालाढूंगी पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। दिन हो या रात सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तुरंत कार्रवाई की जा रही है और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है
थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि चकलुवा के जंगलों में शराब तस्करो द्वारा अवैध तरीके से कच्ची शराब लाकर इलाके में बेची जा रही है। इस मामले में तुरंत पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान आरोपी सुखविन्दर सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासी मोहली जंगल गेट थाना कैलाखेडा उधमसिंहनगर
कुलदीप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी उपरोक्त बलविंदर सिंह पुत्र पहलवान सिंह निवासी ग्राम पढ़किया थाना गदरपुर उधमसिंहनगर को 150 लीटर कच्ची शराब मय दो मोटरसाइकिल संख्या एक बिना नंबर व दूसरी मोटरसाइकिल यूके 18 ए 1181को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कालाढूंगी पुलिस द्वारा लॉक डाउन मे अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है।पुलिस द्वारा 30 अवैध शराब माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है। मंगलवार को पुलिस ने तीन आरोपीयो के विरुद्ध एफआईआर नंबर 76/2020 व 77/2020 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 188 आईपीसी 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुकदमा उपरोक्त में प्रयुक्त मोटर साइकिलों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज़ किया गया। पुलिस टीम एसआई नितिन बहुगुणा,उप निरीक्षक जगदीप नेगी कॉस्टेबल लखविन्दर सिंह,प्रकाश सिंह,अनिल गुप्ता,किशन नाथ आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।

