
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फ़ारूक़ीकालाढूंगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अभियान में कालाढूंगी पुलिस ने अभी तक दो दर्जन से अधिक शराब तस्करी करने बालो को पुलिस ने जेल भेज दिया है कोरोना संक्रमण के चलते नगर में जारी लॉकडाउन के 40 दिनों में सबसे अधिक उल्लंघन आबकारी अधिनियम के प्रकरण दर्ज किए गए।लाॅकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा अवैध शराब का कारोबार में तेजी आई है इसको लेकर पुलिस ने आबकारी अधिनियम में सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज किए है विशेषकर ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैंं। कालाढूंगी थाना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में पिछले 40 दिनों में 28 मामले दर्ज किए है वहीं शराब तस्करी का पुलिस कोई तोड़ नहीं निकाल पाई। आलम ये है कि शराब की दुकानें खुल गई है फिर भी धड़ल्ले से अबैध शराब माफिया बिना किसी ख़ौफ़ डरके यह काम को अंजाम देने से बाज नही आ रहे है लेकिन पुलिस की इतनी नाकाबंदी के बाद भी शराब तस्कर मौका देखकर शराब बेच रहे है फिर भी शराब माफिया बिना डर के शराब की बिक्री से बाज नही आ रहे है। ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब के तस्कर इतने सक्रिय हो गए हैं की पुलिस को चकमा देकर शराब बेच देते है। लेकिन पुलिस की धरपकड़ में रोज औसतन 3 से 5 लीटर कच्ची शराब पुलिस ने जब्त किया। यहां तक कि शराब तस्करों ने कच्ची शराब की तस्करी के लिए मोटरसाइकिल प्रयोग करते हुए पकड़े गए है लाॅकडाउन के दौरान जहां अन्य अपराधों में काफी कमी आई है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची अबैध शराब की तस्करी का काम तेज हो गया है। पुलिस हर रोज कहीं ने कहीं छापे मारकर अवैध शराब का कारोबार पकड रही है। कोटाबाग ब्लॉक क्षेत्रों में शराब माफिया होम डिलीवरी के साथ शराब सप्लाई करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान एक माह में थाना क्षेत्र के अंतर्गत शराब माफिया पर कार्रवाई करते हुए दो दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व धमोला हरीपूरा के मुर्गी फार्म के पास से दो लोगो को कच्ची शराब बनाते हुए गिरफ्तार कर उनके ऊपर कार्रवाई कर आबकारी अधिनियम के तहत जेला भेजा था। शनिवार को
पुलिस द्वारा सुखविन्दर सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासी मोहली जंगल गेट थाना कैलाखेडा उधमसिंहनगर सोनू पुत्र सिगांरा सिंह निवासी उपरोक्त राजू पुत्र गज्जन सिंह निवासी मडैय्या हट्टू थाना कैलाखेडा उधमसिंहनगर को 262 पाउच करीब 130 लीटर कच्ची शराब मय दो मोटरसाइकिल संख्या यूके 06एम 7703 व यूके 06R आर 6285 को चकलुवा पास के जंगलों से गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाने में एफआईआरनंबर-71/2020 व 72/2020 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम व 188 आईपीसी 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मुकदमा उपरोक्त में प्रयुक्त मोटर साइकिलों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज़ किया गया। पकड़े बाली पुलिस टीम एसआई नितिन बहुगुणा उप नि०रजनी आर्या, कांस्टेबल लखविन्दर सिंह, प्रकाश सिंह,अनिल गुप्ता, किशन नाथ आदि शामिल थे ।












