
संपादक कॉर्बेट बुलेटिन मुस्तज़र फारूकी
कालाढूंगी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे अबैध नशे के कारोबार पर कालाढूंगी पुलिस ने लगातार लॉक डाउन में अभियान के तहत अबैध कच्ची शराब की तस्करी करते एक युवक को चकलुआ जंगल से से गिरफ्तार किया है इससे पूर्व में यही से कालाढूंगी पुलिस ने 150 लीटर के अबैध कच्ची शराब के साथ तीन लोगों को जेला भेजा जा चुका है मंगलवार बक्सीश सिंह पुत्र स्व गोपाल सिंह निवासी ग्राम सेमल हरिपुरा हरसान थाना बाजपुर उधमसिंहनगर को 107 पाउच करीब 35 लीटर कच्ची शराब के साथ सूरपुर को जाने वाले रास्ते मे जंगल के किनारे चकलुवा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध एफआईआर नंबर 79/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 188 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल लखविन्दर सिंह, प्रकाश सिंह, किशन नाथ आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।

